Cow Attack Video: गाय ने स्कूल से लौट रही बच्ची को सींग से उछाला, फिर पटककर पैरों से रौंदा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 10, 2023, 05:09 PM IST

Viral Cow Attack: चेन्नई में गाय ने बच्ची को सींग से टक्कर मारने के बाद पैरों से कुचल दिया है.

Animal Attack Video: बच्ची पर गाय के हमले की यह दिल दहलाने वाली घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

डीएनए हिंदी: Shocking Video- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक गाय ने स्कूल से लौट रही 9 साल की बच्ची पर हमला किया है. गाय ने बच्ची को सींग से उठाकर नीचे पटका और इसके बाद भी उस पर हमला करती रही. लोगों ने बेहद मुश्किल से गाय से बच्ची को छुड़ाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. बच्ची पर गाय के इस दुर्दांत हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो बेहद वायरल हो गया है. गाय को अमूमन शांत जीव माना जाता है, इसलिए लोग वीडियो देखकर हैरान होने के साथ ही चिंता भी जता रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

चेन्नई के MMDA कॉलोनी इलाके में बुधवार को 9 साल की एक बच्ची अपने स्कूल से घर लौट रही थी. कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे की फुटेज में स्कूल बैग टांगकर बच्ची अपने छोटे भाई और मां के साथ आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में दो गाय खड़ी थीं, जिनके बराबर से वे लोग निकलने लगे. अचानक एक गाय भड़क गई और बच्ची को अपने सींग से टक्कर मारने के बाद उछालकर नीचे पटक दिया. बच्ची के नीचे गिरने के बाद भी गाय उसे अपने पैरों और सींग से रौंदने की कोशिश करती रही. मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और गाय को भगाने की कोशिश की, लेकिन गाय बिना डरे टक्कर मारती रही. किसी तरह लोगों ने उसे भगाया. इसके बाद बच्ची को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

नगर निगम ने पकड़ ली है हमलावर गाय

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद चेन्नई नगर निगम के अधिकारी एक्टिव हो गए. जानवर पकड़ने वाली टीमों को इलाके में भेजकर हमलावर गाय को पकड़ लिया गया है. दोनों गायों के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है.

खुला घूमते जानवरों के मालिकों से वसूला जाएगा जुर्माना

निगम अधिकारियों के मुताबिक, शहर की सड़कों पर खुला घूम रहे जानवरों की पहचान की जाएगी. उनसे जनता को होने वाली असुविधा या मवेशी पालन के अन्य मानकों का उल्लंघन होने पर इन जानवरों को पकड़ लिया जाएगा और फिर उनके मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.