तीन घंटे लड़ाई और 15 मिनट पढ़ाई, 6 साल के बच्चे का टाइम टेबल देख छूट पड़ेगी आपकी हंसी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 25, 2023, 07:21 AM IST

Viral Time Table

Viral News: बच्चे ने अपना ये टाइम टेबल खुद बनाया है जिसमें उसने यह भी लिखा है कि वह 12 घंटे से ज्यादा समय तक मस्ती से सोएगा.

डीएनए हिंदी: अपनी हरकतों के लिए सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे खूब वायरल रहते हैं. कभी-कभी तो ये कुछ ऐसा कर देते हैं कि देखते ही लोगों की हंसी छूट जाती है. इनकी मासूमियत ही लोगों के लिए सबसे फनी साबित होती है. एक बच्चे की अपने टाइम टेबल को लेकर की गई ऐसी ही हरकत लोगों के लिए हंसी का कारण बन गई है. उसने अपना यह टाइम टेबल खुद बनाया है और जिसमें पूरे दिन में पढ़ाई को सिर्फ 15 मिनट ही दिए जबकि लड़ाई को 3 घंटे दे दिए हैं. बच्चे का टाइम टेबल इंटरनेट पर वायरल है. 

दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विट पर एक @Laiiiibaaaa नाम वाले हैंडल से यूजर ने पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में लगी तस्वीर ही लोगों की हंसी की अहम वजह है. एक 6 साल के बच्चे ने अपने 24 घंटे का टाइम टेबल बनाया है. अब हंसी की बात यह है कि इस टाइम टेबल में लड़के ने सभी चीजों के लिए पर्याप्त टाइम दिया है लेकिन पढ़ाई के लिए मात्र 15 मिनट लिए हैं जिसके चलते बच्चे का टाइम टेबल इंटरनेट पर वायरल है.

यह भी पढ़ें- Viral Bike Video: बना दिया बुलेट बाइक जैसा ट्रैक्टर, लोग बोले 'भारत को कितना महान बनाओगे'

सोने के लिए खुद को दिए 12 घंटे 

बता दें कि बच्चे ने अपने टाइम टेबल में सबसे ज्यादा 12 घंटे का समय अपने सोने को दिया है. इसके अलावा उसने केवल लड़ाई-झगड़े के लिए ही तीन घंटे का स्लॉट बना दिया है लेकिन पढ़ाई के लिए 24 घंटे में मात्र 15 मिनट ही निकाले हैं जिसे देख लोगों की हंसी छूट रही है और लोग इस ट्वीट पर दिलचस्प रिक्शन दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: शादी में मारपीट के बाद पंडित समेत भागे बाराती, पुलिस ने मंत्र पढ़कर कराई शादी  

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

बता दें कि इस ट्वीट को अब तक 1.3 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं और 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं कई ने तो इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि लड़ाई का टाइम ज्यादा नहीं रख लिया तो वहीं दूसरे ने कहा कि क्या पढ़ेगा रे तू. इस दौरान कई लोगों ने यह भी कहा है कि असली लाइफ तो ये बच्चा ही जी रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.