Delhi Flood: दिल्ली पर यमुना के कारण कितना है खतरा, लाल किले का ये वीडियो देख आ जाएगा समझ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 14, 2023, 01:44 PM IST

Delhi Flood: यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से लाल किले पर नहर बन गई रिंग रोड.

Delhi Lal Qila Flood Video: दिल्ली में यमुना का जल स्तर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के कारण बाढ़ आई हुई है. इससे लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में डूब क्षेत्र बन गए हैं.

डीएनए हिंदी: Delhi Flood News- दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन अब भी हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. यमुना का पानी डेंजर लेवल से करीब 3 मीटर ऊंचाई तक पहुंच जाने के चलते राजधानी में बाढ़ आई हुई है. लाल किला, ITO आदि इलाकों से पानी बाहर निकालने वाले नाले अब यमुना का पानी वापस सड़कों पर पहुंचा रहे हैं, जिससे कई जगह डूब क्षेत्र बन गए हैं. ऐसे में लाल किले पर जल प्रलय की ड्रोन वीडियो से बनाई गई वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आपको खुद ही समझ में आ जाएगा कि यमुना के कारण दिल्ली को कितना खतरा है.

पढ़ें- Delhi Floods: दिल्ली में कौन से रास्ते हैं बंद, किन पॉइंट्स से मिल रही एंट्री, जानिए सबकुछ

लाल किले पर दिख रहा हर तरफ बस पानी ही पानी

दिल्ली के लाल किले को भारतीय सत्ता का प्रतीक माना जाता है. यहीं पर हर साल प्रधानमंत्री तिरंगा झंडा फहराते हैं. यही लाल किला अब बाढ़ के पानी में जलमग्न हो चुका है. ड्रोन से क्लिक किए गए वीडियो में लाल किले के पीछे से गुजर रही रिंग रोड ऐसी लग रही है, मानो यह सड़क नहीं कोई नहर है. रिंग रोड पर सलीमगढ़ ब्रिज का इलाका नहर के पुल जैसा दिख रहा है. पूरे इलाके में जल और थल एकसमान दिख रहे हैं. लाल किले में पानी भर जाने के कारण वहां पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है. 

इस ड्रोन वीडियो में देखें लाल किले का बुरा हाल

.

बंद करनी पड़ी है पूरी रिंग रोड

रिंग रोड पर बाढ़ का इतना सारा पानी आने के चलते उसे सिग्नेचर ब्रिज से सराय काले खां तक बंद करना पड़ा है. हालात इसलिए और ज्यादा विकट हो गए हैं, क्योंकि ITO पर यमुना के ड्रेन नंबर 12 में रेगुलेटर के पास चौड़ी दरार आ गई है. इससे यमुना का पानी सीधे ITO पर रिंग रोड की तरफ भर गया है, जो रिंग रोड पर दोनों तरफ फैलकर तालाब बना रहा है. इसके चलते गीता कॉलोनी ब्रिज, विकास मार्ग से ITO आने वाला यमुना पुल, अक्षरधाम की तरफ से प्रगति मैदान आने वाला रास्ता बंद करने पड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट कैंपस में भी पानी भर गया है.

पढ़ें- Hathni Kund Barrage का पानी इतने घंटे में डुबा सकता है दिल्ली

ISBT कश्मीरी गेट में भी भरा हुआ है पानी

बाढ़ का पानी लाल किला इलाके में इतना फैल गया है कि दिल्ली की लाइफलाइन कहलाने वाला ISBT कश्मीरी गेट भी डूब गया है. बस अड्डे के अंदर कई फुट पानी भर गया है, जिससे बसों का संचालन बंद हो गया है. इसके अलावा मोनेस्ट्री मार्केट, मजनू का टीला, निगम बोध घाट आदि इलाके भी डूब गए हैं.

पढ़ें- Delhi Floods: घर से निकलने से पहले याद रखें ये चार बात, नहीं होना पड़ेगा बाढ़ से परेशान

यमुना अब भी खतरे के निशान से बेहद ऊपर

यमुना नदी में शुक्रवार को जल स्तर कुछ कम हुआ था, लेकिन अब भी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दोपहर 11 बजे यमुना का जल स्तर 208.35 मीटर रिकॉर्ड किया गया था, जो खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में अब भी बारिश हो रही है, जिससे यमुना का जल स्तर दोबारा बढ़ने के आसार लग रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.