Viral News in Hindi: ऑनलाइन शॉपिंग अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. अधिकतर सामान हम ऑनलाइन परचेज करते हैं. तकनीक के कारण जहां जिंदगी आसान हुई है, वहीं इसके चलते कई बार लोग मुसीबत में भी फंस चुके हैं. कई बार जरूरत पड़ने पर सही सामान नहीं मिलता तो कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में लोग लुट भी जाते हैं. ऑनलाइन स्कैमर्स हमेशा उस मौके की ताक में रहते हैं, जब उन्हें Cyber Crime करने का मौका मिलेगा. लेकिन एक शख्स के साथ शॉपिंग में उससे भी बुरा अनुभव हुआ है. दिल्ली निवासी इस शख्स ने ऑनलाइन डिलीवरी ऐप Swiggy पर कंडोम का पैकेट ऑर्डर किया, लेकिन फिर उसके साथ जो 'खेला' हुआ, वो सुनकर आप भी अपना सिर धुन लेंगे. अब उसने अपना अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान हो रहा है.
ऑफिस में ही मंगा लिया था कंडोम
दरअसल Manan Singh नाम के इस Reddit यूजर ने अपना अनुभव इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Delhi Community में शेयर किया है. उसने बताया कि Swiggy पर उसने कंडोम पैकेट ऑर्डर किया और उसे ऑफिस के एड्रेस पर ही डिलीवर करने के लिए कह दिया. ऑर्डर लेकर आए शख्स को मैंने पैकेट ऑफिस रिसेप्शन पर देने के लिए कह दिया, लेकिन Swiggy Instamart ने मुझे बरबाद कर दिया.
ट्रांसपेरेंट पैकिंग में आया था ऑर्डर
दरअसल स्विगी का डिलीवरी बॉय उसका कंडोम का पैकेट ट्रांसपैरेट पैकिंग में लेकर आया था. उस शख्स ने लिखा,'कंडोम खरीदना बड़ी बात नहीं है. मैं अमूमन ब्लिंकिट से कंडोम खरीदता हूं और वे बढ़िया पैकिंग में डिलीवर करते थे, लेकिन इस बार मैंने स्विगी पर ऑर्डर करने की गलती कर दी. सोचा कि स्विगी के साथ अनुभव बढ़िया रहेगा, लेकिन स्विगी इंस्टामार्ट ने मुझे बरबाद कर दिया. मैं रिसेप्शन पर पहुंचा तो देखा कंडोम का पैकेट प्लास्टिक के ट्रांसपेरेंट बैग में आया है. इस बैग में अंदर रखा कंडोम पैकेट साफ दिख रहा था.' उसने अपनी पोस्ट मे वो पैकेट भी शेयर किया है, जिसमें अंदर रखा कंडोम साफ दिख रहा है.
'पूरा ऑफिस सोचता है कि मैं लापरवाह हूं'
उस शख्स ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,'स्विगी की ये हरकत देखकर मुझे बेहद गुस्सा आया है. अब पूरा ऑफिस सोचता है कि मैं काम में लापरवाही करता हूं.' उसकी यह पोस्ट थोड़ी ही देर में जमकर वायरल हो गई है. इस पर बहुत सारे कमेंट आए हैं और इसे करीब 8,700 अपवोट्स मिल चुके हैं. लोगों ने उसके साथ सहानुभूति जताई है. एक यूजर ने लिखा,'सही दिमाग वाला कौन सा शख्स काम करने वाली जगह कंडोम ऑर्डर करता है.' दूसरे यूजर ने उसे चेतावनी दी है कि इसके चलते वह POSH Policy का शिकार होकर नौकरी गंवा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.