Delhi Murder Case: लड़की के हत्यारे पर भड़के गौतम गंभीर तो लोगों ने दिलाई महिला पहलवानों की याद, ट्वीट कर हुए ट्रोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 29, 2023, 05:15 PM IST

Gautam Gambhir

Delhi Girlfriend Murder: दिल्ली में 16 साल की हिन्दू लड़की की दूसरे समुदाय के आरोपी साहिल ने चाकुओं से बुरी तरह गोदकर हत्या कर दी है. इसी को लेकर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया था.

डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या करने पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट के जरिये रोष जताया है. क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने ट्वीट के जरिये हत्यारे के पूरे समुदाय पर सवाल उठाया. यह ट्वीट बेहद वायरल हो गया है. एकतरफ जहां गौतम गंभीर की बात के समर्थन में बहुत सारे लोगों ने रिएक्शन दिया है, वहीं जंतर-मंतर पर चल रहे देश के लिए पदक जीतने वाली महिला पहलवानों के समर्थकों ने उनके फोटो पेस्ट करते हुए गंभीर की जमकर खिंचाई की है. उन्होंने गंभीर से सवाल भी पूछे हैं कि क्या ये महिला पहलवान किसी की बेटी-बहन नहीं हैं, जो गंभीर को इनके लिए बोलने की याद नहीं आई है.

पहले 20 से ज्यादा बार चाकू से गोदा, फिर पत्थर से कुचला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल पुत्र सरफराज नाम के आरोपी ने 16 साल की लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने मृतका को 20 से ज्यादा बार चाकू मारा. इसके बाद दुर्दांत तरीके से पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में गौतम गंभीर ने ट्वीट के जरिये रोष जताया है.

गंभीर ने यह लिखा ट्वीट में

गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में इस घटना को लेकर आरोपी के पूरे समुदाय के लोगों पर सवाल उठाया. हत्या के दौरान लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी आरोपी को ऐसा जघन्य कारनामा करने से रोकने की कोशिश नहीं की. गंभीर ने यही सवाल उठाते हुए कहा, जानवर वो (हत्यारा) नहीं, सब हैं.

जमकर वायरल हुआ है ट्वीट

गंभीर ने सोमवार दोपहर 2.39 बजे ट्वीट किया, जो करीब एक घंटे में ही बुरी तरह वायरल हो गया. एक घंटे में ही उसे करीब 10.8 हजार लोग लाइक कर चुके थे, जबकि 2,200 से ज्यादा बार उसे रिट्वीट के जरिये शेयर किया जा चुका था. गंभीर की बात का समर्थन करते हुए एक यूजर ने लिखा, बिल्कुल सही कह रहे आप, लेकिन एक सांसद के तौर पर आपसे अनुरोध है कि हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी मिलना सुनिश्चित कीजिए. दूसरे यूजर ने लिखा, इंसानियत मरती जा रही है इस दुनिया से. चार लोग साथ में आकर पकड़ते तो हो सकता था कि उन्हें छोटी-मोटी चोट लग जाती, लेकिन इस लड़की की जान बच सकती थी.

लोगों ने गंभीर से ही पूछ लिए सवाल

कई लोगों ने इस ट्वीट के बाद गंभीर से ही उल्टा सवाल पूछ लिया है. एक यूजर ने लिखा, लोग तो ऐसे ही हैं दिल्ली में, आपकी तरह. आप ने कौनसी हिम्मत दिखा दी अमित शाह के खिलाफ "कानून व्यवस्था" को लेकर? जब आपकी अपनी बहन बेटी के साथ ऐसा होगा, तभी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाओगे? तब तक केवल राजनीति? दूसरे यूजर ने महिला पहलवानों के प्रदर्शन के दौरान जमीन पर गिरी होने की फोटो शेयर करते हुए पूछा, नेता जी ये भी देश की बेटिया हैं. तीसरे यूजर ने बृजमोहन शरण सिंह की फोटो के साथ महिला पहलवानों के साथ पुलिस बर्बरता की फोटो शेयर करते हुए पूछा, इसमें भी कुछ बोलो साहब वो भी आपकी तरह चैंपियन ही है? एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे कल हुए बेटियों पर हमले के संदर्भ में पढ़िए. इसी तरह बहुत सारे लोगों ने रिएक्शन पोस्ट किए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

delhi murder case delhi police Delhi Crime News