'मारो ये पुलिस वाले को मारो' नोएडा में बीच सड़क वर्दी में पुलिस अधिकारी की पिटाई, वीडियो वायरल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 15, 2023, 02:28 PM IST

नोएडा में पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई.

नोएडा में एक पुलिसकर्मी को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पीट दिया है. पुलिसकर्मी की लोगों ने वर्दी तक फाड़ दी. सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक पुलिसकर्मी को स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पीट दिया है. नोएडा के सेक्टर-49 चौराहे पर स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ ऐसी मारपीट की उसकी वर्दी फट गई. कुछ लोगों ने उसकी पिस्तौल भी छीनने की कोशिश की. सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह पुलिसकर्मी की जान बचाई.

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग 'पुलिसवाले को मारो' कहते नजर आ रहे हैं. वहां मौजूद कुछ लोग पुलिसकर्मी पर लात-घूंसे भी चला रहे हैं. एक शख्स ने उसे इतना मारा कि उसकी वर्दी भी फट गई.

पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.

इसे भी पढ़ें- 'Bole Chudiyan' पर थिरके नेपाली SRK-काजोल, बार-बार देख रहे लोग VIDEO

.


क्यों हुई पुलिसकर्मी की पिटाई?

 

पुलिसकर्मी का नाम सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार है. सेक्टर 39 में दी गई शिकायत में पुलिसकर्मी ने कहा है कि वह एक लापता किशोरी की तलाश में उत्तराखंड जा रहा था. तभी रास्ते में कुछ लोगों ने गाड़ी खड़ी कर दी थी. जब उन्होंने हटाने को कहा तो लोग उससे लड़ पड़े. 

इसे भी पढ़ें- YouTube Views पाने के लिए क्रिएटर ने क्रैश करा दिया अपना ही प्लेन, कोर्ट ने सुना दी 20 साल की सजा

लोगों ने की पिस्तौल छीनने की कोशिश
 
सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने अनुरोध किया तब भी लोगों ने नहीं सुनी. गाड़ी में बैठे तीन लोग पुलिसकर्मी से ही बदसलूकी करने लगे. स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी को न केवल धुना बल्कि उसकी पिस्टल भी छीनने की कोशिश की. नोएडा पुलिस ने इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर