कभी खोला गेट, कभी फुल स्पीड में लहराई कार, नंबर प्लेट छिपाकर किया स्टंट, पुलिस ने जब्त कर ली SUV

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Mar 06, 2024, 10:42 AM IST

दिल्ली में एक शख्स ने लापरवाही से चलाई कार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

दिल्ली के राजौरी गार्डन में शख्स ने बेहद खतरनाक अंदाज में सरेआम SUV कार ड्राइव की है, वीडियो देखकर पुलिस पर लोग गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) में एक कार सवार शख्स ने बेहद तेज रफ्तार में लापरवाही से ड्राइविंग की है. खतरनाक अंदाज में शख्स ने ऐसे स्टंट परफॉर्म किया है कि आसपास के लोग भी हैरान रह गए.

शख्स के बेपरवाह अंदाज को देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. जब शख्स लापरवाही से कार चला रहा था, वहीं सड़क पर कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. शख्स हंसते हुए कार का गेट खोलकर ड्राइव कर रहा था.

खतरनाक अंदाज में शख्स ने चलाई कार
कार सवार शख्स कभी तेज ड्राइवर करके हंसता, कभी तेज रफ्तार से कार उड़ाता. कभी सड़क के इस छोर पर जाता, कभी उस छोर तक जाता.


इसे भी पढ़ें- Bengaluru Water Crisis: डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के घर का बोरवेल भी सूख गया, पानी के लिए बेहाल हुआ बेंगलुरु


 

शख्स की वजह से सड़क पर चल रहे दूसरे लोग भी बेहद असहज हो गए. शख्स ने चालाकी से कार का नंबर छिपा लिया था. 

पुलिस ने जब्त की SUV
शख्स ने कार नंबर छिपाने की लाख कोशिशें की लेकिन पुलिस उस तक पहुंच ही गई. पुलिस ने SUV कार जब्त कर ली. RWA राजौरी गार्डन की ओर से पुलिस को एक शिकायत मिली थी. शिकायत में कहा गया था कि शख्स खतरनाक अंदाज में गाड़ी चलाई है.

 


यह भी पढ़ें- Facebook के मालिक Mark Zuckerberg को है किससे खतरा?


पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए गाड़ी जब्त कर ली है. शख्स पर IPC की धारा 279 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस शख्स की तलाश में जुट गई है. लापरवाही से ड्राइविंग करने पर इस कानून के तहत एक्शन लिया जाता है.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.