डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली में बुधवार सुबह बारिश के कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है. राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी इलाके में एक बेहद व्यस्त ट्रैफिक वाली सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक जमीन में समा गया है. इससे सड़क के बीचोंबीच कुएं जैसा गहरा गड्ढा बन गया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के दौरान सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, जिसके चलते किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि पुलिस ने अब कुएंनुमा गड्ढे को चारों तरफ से बैरिकेडिंग से ब्लॉक कर दिया है.
दिल्ली में इस बार बारिश के कारण सड़कों के जमीन में समाकर गड्ढे में तब्दील होने की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. कई जगह इसके चलते बड़े हादसे होने से बचे हैं. ज्यादातर मामलों में सड़कों के नवीनीकरण के दौरान सही तरीके से काम नहीं करने को कारण माना गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.