डीएनए हिंदी: दिल्ली में बारिश (Rain in Delhi) के बाद मौसम तेजी से बदला है. गर्मी से जूझ रही दिल्ली में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है. सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश के बाद माहौल एकदम खुशनुमा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि दिल्ली और बेंगलुरु में 'कौनसा शहर सबसे ठंडा' है.
दरअसल, भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत में सोमवार सुबह और फिर रात को अच्छी-खासी बारिश हुई. दिल्ली में ही तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. इसके साथ ही 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले कई दिनों तक और दिल्ली में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के साथ कुछ जगहों पर गिरे ओले, अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार ट्वीट्स आए और लोग दिल्ली के मौसम की तुलना बेंगलुरु के मौसम से करने लगे. आइए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स देखते हैं...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.