दिल्ली में हुई सबसे बड़ी चोरी, छत काटकर ₹25 करोड़ के गहने ले उड़े चोर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 26, 2023, 03:01 PM IST

Jewellery showroom.

दिल्ली की एक ज्वैलरी सॉप में चोरों ने करोड़ों के गहने चोरी कर लिए हैं. चोर दीवार और छत काटकर घुसे थे.

डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अब दुकानें सुरक्षित नहीं हैं. भोगल इलाके के उमराव सिंह ज्वैलर्स के शो रूम की छत काटकर चोर करोड़ों के गहने ले उड़े. निजामुद्दीन थाने की पुलिस, चोरी के तरीके को देखकर हैरान है. कभी न सोने वाली दिल्ली में हुई ये वारदात सन्न करने वाली है.

दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. दुकान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस तलाश रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. यह दिल्ली की सबसे महंगी चोरी है.

दीवार काटकर दुकान में घुसे चोर
चोरों ने सोमवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है. वे करीब 25 करोड़ रुपये के गहने चुरा ले गए हैं. चोरों ने कटर से छत की दीवार काटी और अंदर घुस गए. उन्होंने लॉकर में रखे हीरे-जवाहरात चुरा लिए. दिल्ली पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी जांच के लिए बुलाया है. 

इसे भी पढ़ें- Cauvery water dispute: मुंह में मरे चूहे रखकर कर्नाटक से पानी मांग रहे तमिलनाडु के किसान, जानिए वजह

पुलिस तलाश रही है सुराग
शो रूम के मालिक का कहना है कि जब मंगलवार को उन्होंने दुकान खोली देखा कि हर तरफ धूल है और बड़ा सा छेद है. दुकान में 15 करोड़ के गहने थे, जिसे चोर ले उड़े. पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन में जुटी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi delhi police Jewellery theft cctv