डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स की जिंदगी से जुड़ी कहानी खूब वायरल हो रही है. शख्स का कहना है कि उसे पता नहीं था कि उसके 35 सौतेले भाई-बहन हैं. इसका राज तब खुला जब उसने डीएनए टेस्ट कराया. इसकी रिपोर्ट में जब सामने आई तो वह हैरान रह गया. शख्स ने बताया कि उसकी मां ने बचपन से ही इस राज को छुपाकर रखा था. वह नहीं चाहती थीं कि मुझे इसके बारे में पता चले. शख्स ने रेडिट पर अपनी इस आपबीती बताई है.
रेडिट पर किए पोस्ट में शख्स ने लिखा, 'मेरी मां को गर्भवती होने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने स्पर्म डोनर की मदद से बच्चे को जन्म देने का फैसला किया. इसकी जानकारी मेरे पिता को भी नहीं दी गई थी. मां ने परिवार की खुशी के लिए बगैर किसी को बताए यह फैसला अकेले लिया था. उसने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में मेरा डीएनए टेस्ट किया गया था, जो मेरे पिता से बिल्कुल मिलान नहीं करता. इसके बारे में जब मां से पूछा गया तो उन्होंने सच्चाई का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें- पति की 16 महीने पहले हुई थी मौत, महिला ने पैदा किया बच्चा, इमोशनल कहानी सुन रो पड़ेंगे आप
DNA टेस्ट से पता चला 35 भाई-बहन
शख्स ने बताया कि DNA टेस्ट कराने के बाद उसे अपने बायोलॉजिकल पिता के बारे में चला है. हालांकि उसके अंदर बायोलॉजिकल पिता से जुड़ी कोई भावनाएं नहीं है. वह सारा क्रेडिट उस असल पिता को देना चाहते हैं, जिन्होंने उसका पालन-पोषण किया. शख्स का कहना है कि उसे बायोलॉजिकल पिता से 35 सौतेले भाई-बहनों के बारे में पता चला है. उसका कहना है कि इनके अलावा भी और भाई बहन हो सकते हैं. मुझे उनसे भी मिलकर बहुत खुशी होगी.
ये भी पढ़ें- 3 घंटे की नौकरी, साथ में बदसलूकी, महिला ने बॉस से लिया ऐसा बदला कि हमेशा रहेगा याद
शख्स का कहना है कि हम सभी भाई बहन चैट्स के जरिए एक दूसरे से बात करते हैं. साथ ही हमने डोनर से भी मुलाकात की है. शख्स की इस आपबीती पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. शख्स कहां का रहने वाला है इसके बारे में उसने खुलासा नहीं किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.