Viral Video: भूखा न रह जाए मालिक तो रोज 2 KM दूर खाना पहुंचाता है शेरू, मुंह में दबाए रहता है डब्बा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 30, 2022, 11:53 AM IST

वीडियो देखकर लग रहा है कि यह किसी पहाड़ी इलाके का है. मालिक के ऑफिस कर पहुंचने के बीच जब कभी सड़क पर गाड़ी आती है तो शेरू किनारे हो जाता है.

डीएनए हिंदी: कुत्ते और इंसान की दोस्ती बहुत ही खास होती है. इस दोस्ती पर कई फिल्में भी बनी है और असल जिंदगी में भी इस दोस्ती की कहानियां सुनने को मिलती हैं जो आंखें नम कर देती हैं. अब इस शेरू को देखिए. मालिक को रोजाना ताजा और गर्मागर्म खाना पहुंचाना इसकी जिम्मेदारी है. अब जरा शेरू के समझदारी देखिए वह मालिक के काम की जगह पर दौड़कर भी पहुंच सकता है लेकिन कहीं खाना गिर न जाए इस डर से वह पैदल चलकर ही दो किलोमीटर का सफर तय करता है.

 

यह भी पढ़ें: Viral Video: बीच सड़क दो लड़कों ने एक ने दूसरे को दबोचा, हैप्पी एंडिंग देख हैरान रह गए लोग

शेरू का वीडियो टिम्सी वत्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में आप देखेंगे कि शेरू जो कि एक जर्मन शेफर्ड ब्रीड का कुत्ता है वह अपने मुंह में टिफिन दबाए पैदल चल रहा है. वीडियो देखकर लग रहा है कि यह किसी पहाड़ी इलाके का है. मालिक के ऑफिस कर पहुंचने के बीच जब कभी सड़क पर गाड़ी आती है तो शेरू किनारे हो जाता है. इस वीडियो को इंटरनेट पर 10 मिलियन व्यू मिल चुके हैं और लोग इस प्यारे से शेरू की तारीफ करते नहीं थक रहे.

यह भी पढ़ें: OMG! सस्ते इलाज के लिए गई विदेश, 6 घंटे की सर्जरी के बाद बिगड़ी स्माइल और बदल गई आवाज

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.