Shame! नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से की बदतमीजी, करवानी पड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

| Updated: May 16, 2022, 05:05 PM IST

केरल के रहने वाले सरफुद्दीन फ्लाइट में शराब पीना मना होने के बावजूद पीकर आए. इतना ही नहीं महिला क्रू मेंबर के साथ अभद्र व्यवहार भी किया.

डीएनए हिंदी: दोहा से बेंगलुरु जा रहे एक विमान में नशे में धुत एक यात्री ने इतना हंगामा कर दिया कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. यह घटना 14 मई की है. विमान में हंगामे की वजह से ऐसे हालात बन गए कि मुंबई में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. हंगामा करने वाली यात्री का नाम सरफुद्दीन अलवर बताया जा रहा है. विमान के लैंड होते ही इस शख्स को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.

सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि सरफुद्दीन नशे में था. एक अधिकारी ने बताया कि केरल के रहने वाले सरफुद्दीन फ्लाइट में शराब पीना मना होने के बावजूद पीकर आए. इतना ही नहीं महिला क्रू मेंबर के साथ अभद्र व्यवहार भी किया और दूसरे यात्रियों को भी बुरा-भला कहना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: Crypto Currency की वजह से कंगाल हुआ यूट्यूब स्टार, एक दिन में गंवाए 21 करोड़

पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 (दूसरों की जिंदगी या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए) और धारा 22A (हमला करना, धमकाना या धमकी देना, चाहे शारीरिक या मौखिक रूप से) के तहत मामला दर्ज कर सरफु्द्दीन को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: Shocking! आंखों के सामने से ही चुरा ले गया मोबाइल, पहले नहीं देखा होगा चोरी का ऐसा तेज अंदाज

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.