Mahindra Thar Viral Video: इंस्टाग्राम-यूट्यूब आदि पर रील या शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए युवा आजकल अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. इसके चलते कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन रील्स के दीवाने मानने को तैयार ही नहीं हैं. ऐसा ही एक हादसा राजस्थान के जयपुर जिले के देहात इलाके में भी होने से बाल-बाल उस समय बच गया, जब इंस्टा रील्स बनाने के लिए एक युवक ने नशे की हालत में रेल की पटरी पर ही अपनी थार गाड़ी दौड़ा दी. रेल की पटरी पर थार फंस गई और उसी समय वहां तेज गति में मालगाड़ी भी आ गई. मालगाड़ी का लोको पायलट अलर्ट था, इसलिए उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तत्काल ट्रेन को रोक दिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बाद थार का ड्राइवर किसी तरह गाड़ी को ट्रैक से निकालकर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद उसे करारा सबक सिखाया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जरा भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सोमवार का है, जब जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के सिंवार गांव में एक थार ड्राइवर नशे ही हालत में रेलवे ट्रैक पर गाड़ी लेकर चढ़ गया. सिंवार गौशाला के पास थार ट्रैक पर चढ़ते ही कुछ मीटर चलने के बाद पटरियों के बीच में फंस गई. इसी दौरान सामने से मालगाड़ी आ गई. मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे रोक लिया.
पुलिस को देखकर बैक करते हुए मौके से हुए फरार
सूचना मिलते ही करीब 15 मिनट में स्थानीय थाना पुलिस और रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही थार चालक बड़ी तेजी से गाड़ी को बैक करते हुए किसी तरह ट्रैक से बाहर लाया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह गाड़ी को बैक करते हुए तेजी से खाई वगैरह को भी फांद गया और सड़क पर पहुंचकर मुंडिया रामसर की तरफ फरार हो गया. भागने के चक्कर में उसने कई लोगों को टक्कर भी मार दी. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है.
गिरफ्तार किया गया है आरोपी, जब्त कर ली गई है थार
पुलिस ने फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी का पीछा किया और उसे कुछ किलोमीटर दूर जाकर दबोच लिया गया. उसके बाद थार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. उसकी मेडिकल जांच कराई गई है. जयपुर पुलिस के बिंदायका थाने में इस घटना की FIR दर्ज की गई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.