डीएनए हिंदी: मंगलावर को दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोगों की मेज पर रखें गिलास से लेकर छतों पर लगे पंखे सब हिलने लगे थे. इस खतरनाक भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान था. भूकंप के वक्त कोई टीवी देख रहा था तो कोई रात में सोने की तैयारी कर रहा था लेकिन इस भूकंप के चलते लोग तुरंत ही अपना घर छोड़ खुले मैदान में आ गए. इस बीच पाकिस्तान के एक टीवी न्यूज एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि कांपती इमारत और स्टूडियो के बीच भी लाइव खबरें पेश करता रहा जिसके लिए लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.
न्यूज एंकर लाइव टीवी के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल देता है और भूकंप के बीच भी बोलता रहता है. इसके लिए न्यूज एंकर की कुछ लोग तारीफ भी कर रहे हैं. वायरल में वीडियो में दिख रहा है कि एंकर के लाइव टीवी में खबर पढ़ने के दौरान ही अचानक भूकंप आ जाता है लेकिन वह खबर पढ़ना जारी रखता है जबकि वह खुद बुरी तरह हिलने लगता है.
जोरदार भूकंप से हिली धरती, पाकिस्तान में 11 की मौत, 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
बता दें कि एंकर के पीछे पूरे न्यूज रूम में भगदड़ मच गई थी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर ऊधर भागने लगे थे. इसके बावजूद एंकर ने अपनी जगह नहीं छोड़ी. एंकर के खबर पढ़ने के दौरान ही कैमरा हिला स्टूडियो हिला पूरी बिल्डिंग भूकंप के चलते कांपने लगी लेकि एंकर की जुबान मौत सामने देखने के बावजूद लड़खड़ाई भी नहीं.
Video: Earthquake in North India- जब हिलने लगी धरती और घर छोड़ बाहर भागे बहुमंजिला इमारतों से लोग
गौरतलब है कि मंगलवार रात सवा दस बजे के करीब आए भूकंप के झटकों ने भारत पाकिस्तान अफगानिस्तान तीनों ही देशों को हिलाकर रख गिया था. इस खतरनाक भूकंप का एपिसेंटर अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दूर दक्षिण पूर्व में था, जबकि इसका केंद्र जमीन से 56 किमी की गहराई में था. इसके बावजूद पाकिस्तान के Mahshriq TV का एंकर जान जोखिम में होने के बावजूद खबर पढ़ता रहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.