World's Richest Men Fight: पिंजड़े में भिड़ेंगे ट्विटर-फेसबुक के मालिक, जाने कब-कहां होगी Musk की Zuckerberg से जंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 12, 2023, 12:23 PM IST

Mark Zuckerberg Elon Musk Fight (File Photo)

Musk Zuckerberg Cage Fight: ट्विटर और फेसबुक के मालिकों के बीच पिंजड़े में लड़ाई की प्लानिंग मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन ने बनाई थी, लेकिन मस्क ने इसका आयोजन खुद कराने का निर्णय लिया है.

डीएनए हिंदी: Meta Twitter Fight- ट्विटर के मालिक एलन मस्क और फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जल्द ही एक-दूसरे से पिंजड़े के अंदर भिड़ते नजर आएंगे. यह फाइट फिल्मों में दिखाई जाने वाली 'Cage Fight' जैसी ही होगी, जिसमें लात-घूंसे जैसे सभी दांव आजमाने की छूट रहेगी. मस्क की तरफ से मिले फाइट के चैलेंज को मेटा (फेसबुक की पेरेंट कंपनी) के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने हरी झंडी दिखा दी है. मस्क ने इस फाइट का मेजबान शहर भी चुन लिया है, जिस पर जुकरबर्ग की भी सहमति है. ऐसे में दुनिया के दो सबसे अमीर लोगों के बीच होने वाली इस जंग पर अब सभी की नजर टिक गई है.

मस्क ने किया था शुक्रवार को ऐलान

ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को एक ट्वीट में इस फाइट का ऐलान किया था. मस्क ट्विटर के अलावा साथ ही टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के भी मालिक हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा था कि दुनिया के टॉप-5 अमीरों में शामिल दो अरबपतियों के बीच की यह फाइट एक्स (ट्विटर का नया नाम) और मेटा (Meta) पर लाइव स्ट्रीम दिखाई जाएगी. कैमरे के फ्रेम के सामने कुछ भी आधुनिक नहीं होगा, बल्कि सबकुछ पुराने रोम की झलक देगा. उन्होंने बताया था कि वे इस मुकाबले के आयोजन के लिए पहले ही इटली के प्रधानमंत्री और कल्चरल मिनिस्टर से बात कर चुके हैं. दोनों ही ऐतिहासिक जगह पर इस आयोजन के लिए तैयार हैं. 

जुकरबर्ग ने कही है ये बात

जुकरबर्ग भी इस मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने शनिवार को मस्क के इस चैलेंज पर सहमति की मुहर लगा दी है. Meta के सीईओ जुकरबर्ग ने कहा, वह मस्क की तरफ से तारीखों पर सहमति देने के इंतजार में अपनी सांसें नहीं काबू कर पा रहे हैं.

आयोजन की आमदनी बुजुर्गों को देंगे

मस्क ने इस आयोजन के जरिये इटली के इतिहास और वर्तमान को सम्मान देने की बात कही थी. इसके लिए वे आयोजन से होने वाली सारी आमदनी बुजुर्गों में बांटेंगे. इस आयोजन से करोड़ों डॉलर की आमदनी का अनुमान लगाया जा रहा है.

UFC ने बनाई थी आयोजन की प्लानिंग

दुनिया के दो शीर्ष अरबपतियों के बीच पिंजड़े में फाइट की प्लानिंग UFC के अध्यक्ष डाना व्हाइट (Dana White) ने की थी. UFC एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ऑर्गनाइजेशन (Mixed Martial Arts Organisation) है, जो पूरी दुनिया में MMA Fight आयोजित करती है. हालांकि मस्क ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में व्हाइट के ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा, उनके और जुकरबर्ग के बीच होने वाली फाइट का आयोजन उनके और जुकरबर्ग के फाउंडेशंस मिलकर करेंगे. 

मस्क को करानी होगी छोटी सी सर्जरी

जुकरबर्ग के साथ फाइट करने के लिए मस्क को एक छोटी सी सर्जरी करानी होगी. उन्होंने अपने ट्वीट पर एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह लड़ाई की तैयारी के लिए सोमवार को 3 घंटे लंबी सर्जरी से गुजरेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह दुरुस्त है, लेकि उनके दाएं कंधे के ब्लेड में दिक्कत है. उनका दाएं कंधे का ब्लेड उनकी पसलियों से रगड़ खाता है. उन्होंने बताया कि यह समस्या छोटी सी सर्जरी से ठीक हो जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.