Fact: इस देश में केवल 40 मिनट की होती है रात, जवाब जानते हैं आप ?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 17, 2022, 06:02 PM IST

कई बार बड़े से बड़े और छोटे से छोटे इंटरव्यू या बातचीत में ऐसे सवाल आ जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल आपको यहां देखने को मिलेंगे.

डीएनए हिंदी: UPSC सिविल सर्विस एग्जाम में तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. मतलब आप समझिए कि जिसने डूब के तैयारी कर ली वह इसमें आसानी से सफलता पा सकता है. खासतौर पर इंटरव्यू एक ऐसा पेंच है जो हर किसी के लिए चुनौती लेकर आता है. किसे मालूम किसके इंटरव्यू के दौरान कैसा माहौल बन जाए और बातों-बातों में ऐसे सवाल निकल आएं जिन्हें सुनकर दिमाग चकरा जाए. कई बार एक हल्की-फुल्की बात में आपका सटीक जवाब आपको स्टार बना सकता है. 

हल्की-फुल्की इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोई सवाल सुनने में बड़ा ही मजाक टाइप लग सकता है लेकिन जवाब अगर किसी को पता हो तो वही बड़े ही ज्ञान की बात होती है जो सबको पता होनी चाहिए. जैसे कि वकील काला कोट क्यों पहनते हैं ? सुनकर आपको लगेगा यह क्या मजाक है. उनका ड्रेस कोड है इसलिए पहनते हैं लेकिन इसके पीछे भी एक वजह है.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे आलसी जीव, खाने से लेकर बच्चे पैदा करने तक हर काम करता है उल्टा लटककर

वकील हमेशा काला कोट इसलिए पहनते हैं क्योंकि यह रंग अधिकार और शक्ति प्रदर्शित करता है. ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब हम आपको यहां बता रहे हैं जो हटके लेकिन काम के साबित हो सकते हैं.

1- दुनिया के सबसे छोटे देश का क्षेत्रफल कितना है?

जवाब -  दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है. इसका क्षेत्रफल 0.49 वर्ग किलोमीटर है.

2- वो कौनसा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?

जवाब - नॉर्वे

3- ऐसा कौनसा जीव है जिसके दांत पेट में होते हैं ?

जवाब - केकड़े के दांत उसके पेट में होते हैं.

4- ऐसी कौनसी चीज है जो सबके पास आती है लेकिन किसी को दिखती नहीं ?

जवाब - नींद

5- ऐसी कौनसी चीज है जो महीने में एक बार आती है और 24 घंटे में गायब हो जाती है ?

जवाब - तारीख

6- ऐसा कौनसा जीव है जिसकी 5 आंखें होती हैं ?

जवाब - मधुमक्खी

7- किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुनाव होता है ?

जवाब - स्विट्जरलैंड

8 - इंडियन रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था? 

जवाब - सन 1950

9 - इंसान 24 घंटे में कितनी बार सांस लेता है ?

जवाब - 17 से 30 हजार बार

यह भी पढ़ें: Viral Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपे हैं 8 जानवर, गुत्थी सुलझाने में अच्छे-अच्छे हुए फेल

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news viral content Viral News in Hindi