Viral Video: ऑडी चलाकर आया किसान, फिर सड़क किनारे दरी बिछाकर बेचने लगा सब्जी, दंग कर देगा ये वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 30, 2023, 08:47 PM IST

Farmer Viral Video

Who Is Variety Farmer Sujith SP: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सुजीत एसपी नाम के किसान का है, जो सोशल मीडिया पर Variety Farmer के नाम से बेहद मशहूर हैं.

डीएनए हिंदी: Trending Video- किसान शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहले एक गरीब, लाचार दिखने वाले और फटे हुए कपड़े पहनकर खेतों में काम करने वाले व्यक्ति की तस्वीर आती है. ऐसे में यदि आपको यह पता चले कि एक किसान ऐसा भी है, जो ट्रैक्टर ही नहीं अपनी ऑडी कार चलाता है तो आप हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं यदि आपको वही किसान ऑडी कार में बैठकर आने के बाद सड़क किनारे दरी बिछाकर अपने खेत में उगाई सब्जी बेचता दिखाई दे तो निश्चित ही आपकी हैरानी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. लेकिन केरल के किसान सुजीत एसपी ने हैरान करने वाला यह कारनामा सच्चाई में बदलकर दिखा दिया है. सुजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रिकॉर्डतोड़ रहा है, जिसमें वे ऑडी ए4 कार को ड्राइव करने के बाद मार्केट में पहुंचते हैं और सड़क किनारे दरी बिछाकर अपनी सब्जियां बेचने लगते हैं. यह वीडियो बेहद वायरल हो रहा है.

क्या दिख रहा है वीडियो में

इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में एक युवक सफेद रंग की ऑडी ए4 कार को ड्राइव करते हुए सब्जी मार्केट में पहुंचता हुआ दिखता है. मार्केट में पहुंचते ही युवक कार से उतरकर अपने जूते उतारता और ड्रेस बदलता है. इसके बाद वह मार्केट में सड़क किनारे दरी बिछाता है और उस पर अपने खेत में उगाई हुए ताजे पालक के पत्ते बेचने लगता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram Viral Video) पर 'Variety Farmer' नाम के यूजर हैंडल से अपलोड किया गया है, जो केरल के किसान सुजीत एसपी का इंस्टा हैंडल है. आप यह जानकर और ज्यादा हैरान हो जाएंगे कि इस वीडियो में ऑडी कार चलाकर आने के बाद सब्जी बेचने वाला युवक खुद सुजीत एसपी ही हैं. सुजीत ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, 'ऑडी कार में गए और पालक बेचा'. 

वीडियो देखकर यूजर्स बोले- हमें ऐसे ही करना चाहिए खेती का व्यापार

सुजीत ने यह वीडियो 5 दिन पहले अपना इंस्टा हैंडल पर अपलोड किया था. इसे अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4.72 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, हमें इस तरह ही खेती का व्यापार करना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, मैं कामना करता हूं कि सभी भारतीय किसान इसी तरह अच्छी तरह से आगे बढ़ें. ताज़ी सब्जियां उगाएं और बेचें. उनके लिए सम्मान. तीसरे यूजर ने लिखा, आप कर्म करिए कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिलता ही है. ऐसे ही लोगों ने जमकर इस वीडियो की सराहना की है.

अब जानिए कौन हैं सुजीत एसपी

सुजीत एसपी केरल के मशहूर किसान हैं, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खेती-किसानी के वीडियोज को लेकर बेहद पॉपुलर हैं. केरल के अलापुज्जा के रहने वाले सुजीत अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में खुद को किसान बताने के साथ ही एग्री कंसलटेंट भी लिखते हैं यानी वे दूसरे किसानों को सलाह भी देते रहते हैं. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनका Variety Farmer के नाम से अपना चैनल है. इंस्टाग्राम पर उनके 205K फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर भी उनके 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. सुजीत ने अपने वीडियो में जो ऑडी ए4 कार इस्तेमाल की है, वह उनकी खुद की कमाई से खरीदी हुई है. इस कार की कीमत 44 लाख रुपये है. सुजीत वही किसान हैं, जो इस साल जनवरी में क्यूआर कोड वाले तरबूज मार्केट में उतारने के लिए मशहूर हुए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर