डीएनए हिंदी: Trending Video- यदि आप चारों तरफ हाथ में एके-47 राइफल लेकर धमका रहे आतंकियों से घिरे हों और आपका बच्चा डर जाए तो आप क्या करेंगे? महाराष्ट्र के धुले शहर के स्वामी नारायण मंदिर में एक पिता ने इस बात का जवाब अलग ही तरीके से दिया. बच्चों के डरने और चीखने से नाराज एक पिता आतंकी से भिड़ गया और उसे चांटा मार दिया. हालांकि मंदिर में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ था बल्कि महाराष्ट्र पुलिस की मॉक ड्रिल (Mock Drill) चल रही थी. इस कारण उस पिता को महज हिरासत में लिया गया और बाद में रिहा कर दिया गया, लेकिन उसके एके-47 राइफल लिए आतंकी को चांटा मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और उस आदमी के साहस की तारीफ भी कर रहे हैं.
आतंकी हमले के खिलाफ तैयारी जांच रही थी पुलिस
दरअसल पुलिस धुले के स्वामी नारायण मंदिर में आतंकी हमला होने की स्थिति में अपनी तैयारी का जायजा ले रही थी. इसी कारण पुलिसकर्मियों को ही नकली आतंकी बनाकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी. यह मॉक ड्रिल 6 अगस्त की शाम को आयोजित की गई. नकली आतंकियों ने एके-47 बंदूकों के साथ मंदिर पर हमला कर दिया और लोगों को बंधक बना लिया. तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया गया, जिसमें देवपुर इलाके के मंदिर पर आतंकी हमले की सूचना दी गई. इससे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा बांध लिया और आतंकियों से मंदिर को मुक्त करा लिया. यह पूरी कवायद मॉक ड्रिल का हिस्सा रही.
मंदिर में मची चीख-पुकार, तब मारा डमी आतंकी को चांटा
नकली आतंकियों के मंदिर में एक व्यक्ति को बंधक बनाने के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. इस दौरान एक बच्चा डर से रोने लगा. इससे उसका पिता नाराज हो गया और सीधा डमी आतंकी के पास जाकर उसे चांटा जड़ दिया. इससे हंगामा हो गया. मौके पर सादी वर्दी में मौजूद अन्य पुलिसवालों ने उस पिता को हिरासत में ले लिया और फिर वहां से दूर ले गए. बाद में उसे रिहा कर दिया गया. इसके बाद लोगों को पुलिस की मॉक ड्रिल का पता चला तो उन्होंने राहत की सांस ली.
.
लोग कर रहे सोशल मीडिया पर प्रशंसा
पिता का हाथ में राइफल लिए आतंकी को चांटा जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है. लोग इसे जमकर एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट में उस पिता की हिम्मत के लिए तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मॉक ड्रिल होने की बात उस पिता को पता थी या नहीं, ये तो नहीं मालूम, लेकिन पुलिसवाले को भी ऐसे बेखौफ चांटा मारना बेहद साहस की बात है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.