Viral News: अपने बच्चों को अनुशासित करने के लिए माता-पिता क्या नहीं करते. तमाम नियम कायदे बनाते हैं. उन्हें समझाते हैं, डांटते हैं और तमाम उपाय करते हैं. हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर बच्चे को अनुशासित करने के लिए एक एग्रीमेंट वायरल हो रहा है.
दरअसल वायरल हो रहा यह एग्रीमेंट एक पिता द्वारा अपने बच्चे को अनुशासित करने के लिए बनाया गया है. एग्रीमेंट के अनुसार, पिता पुत्र को अनुशासन के लिए बनाए गए एग्रीमेंट का पालन करने के बदले में रुपये देंगे. कहा भी जाता है कि बच्चों को अनुशासित करने के लिए इस तरह का तरीका सजा की तुलना में ज्यादा बेहतर होता है.
Twitter पर वायरल हो रहे पोस्ट में एक युवक ने हाल ही में साझा किया कि कैसे उसने अपने छह साल के बेटे के लिए एक अनुशासित रूटीन बनाया है. ट्विटर यूजर @Batla_G ने एक हाथों से लिखे 'टाइमटेबल समझौते' की एक तस्वीर ट्वीट की, जिस पर उन्होंने अपने बेटे अबीर के साथ हस्ताक्षर किए हुए हैं. समझौते में लड़के की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम है - सुबह उठने से लेकर सफाई, दूध पीने और होम वर्क तक.
एग्रीमेंट के अनुसार, अगर बच्चा अपने सभी काम पूरे करता है और इस दौरान रोता, चिल्लाता, बड़बड़ाता और लड़ाई-झगड़ा नहीं करता है तो उसे हर दिन 10 रुपये दिए जाएंगें. इतना ही नहीं अगर पूरे हफ्ते तक बच्चे का व्यवहार अच्छा रहता है तो उसे 100 रुपये बोनस के तौर पर मिलेंगे. पिता और पुत्र की जोड़ी ने इस एग्रीमेंट पर बाकायदा साइन किए हैं.
इंटरनेट पर इस 'एग्रीमेंट' की जमकर तारीफ की जा रही है. एक ट्विटर यूजर ने एग्रीमेंट बनाने वाले शख्स से पूछा कि उसके बच्चे ने समझौते से कितना कमाया तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि 2000 रु. फिर स्कूल शुरू हुए और टाइम टेबल बदलना पड़ा. समस्या थी "छुट्टा" और मेरे पास 10 रुपये के नोट खत्म हो गए और हमने स्टार चार्ट शुरू कर दिया लेकिन हमें उसमें पैसे वाला फील नहीं आया. अभी अब एक नए टाइम टेबल के साथ करेंगे फिर से शुरू करें."
Video: मैम आप भी करो, मैं सिखाऊंगी... हरियाणवी गाने पर जमकर थिरकी इंग्लिश टीचर
Eureka: अंडा शाकाहारी होता है या मासांहारी? वैज्ञानिकों ने खोज निकाला सही जवाब
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.