दिल को छू लेने वाली ये तस्वीर हो रही वायरल, देखें महिला ने रिक्शावाले के लिए क्या किया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 21, 2023, 01:51 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है. लोग महिला की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

डीएनए हिंदी: देश के ज्यादातर हिस्से में लोग हीट-स्ट्रोक से जूझ रहे हैं. लू की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुहाल है. लोग खुद को ढकने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. भीषण गर्मी में दिल को एक सुकून देने वाली तस्वीर सामने आ रही है.

तपती धूप में रिक्शे पर बैठी एक महिला ने खुद को ढकने की जगह रिक्शा चला रहे शख्स को ढकने की मासूम सी कोशिश की है. महिला ने शख्स के सिर पर छतरी तानी है. महिला खुद धूप सह रही है लेकिन रिक्शावान को धूप नहीं लगने दे रही है.

कहां की है ये तस्वीर?

यूपी के बुलंदशहर के पास कालाआम चौराहे पर एक रिक्शावाल खड़ा था. वहीं महिला गुजर रही थी. वह उस पर बैठ गई. महिला एक स्कूल टीचर है. जैसे ही रिक्शावान को महिला ने परेशान देखा, छतरी आगे कर दी. लोगों ने ऐसी तस्वीरें कम देखी हैं.

क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स?

सोशल मीडिया पर महिला की तारीफ में लोग कसीदे पढ़ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इंसानियत ऐसी ही होनी चाहिए. खुद धूप सहो लेकिन किसी की राह की छांव बनो. जीशान हैदर नाम के एक शख्स ने लिखा कि बुलंदशहर से एक प्यारी तस्वीर सामने आई है. चिलचिलाती धूप में रिक्शा चालक की बेबसी ये शिक्षिका बर्दाश्त न कर सकी. उसने अपना छाता कुछ यूं रिक्शा चालक के ऊपर तान दिया. 

नदीम नाम एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'नफ़रतें जब जब उरूज़ पर होंगी तब तब ऐसी तस्वीरें उनके गाल पर तमाचों की तरह लगेंगी. बुलंदशहर या शायद मुज़फ़्फ़रनगर की ये तस्वीर दिल को सुकून देने वाली है.'
 

rickshaw puller viral photo internet twitter