प्यार, ब्रेकअप और फिर... लड़की के सिर चढ़ा प्यार का जुनून, पुलिस को फोन कर की अजीब डिमांड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 04, 2023, 06:29 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Viral News: लड़की ने रोते हुए पुलिस को फोन किया कि उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर कहीं चला गया है, आप ढूंढ कर उसके पास लेकर लाओ.

डीएनए हिंदी: प्यार, इश्क और मोहब्बत ये सब तो ठीक हैं, लेकिन इसमें धोखा बड़ी चीज है. धोखा इंसान को जहनी तौर पर तोड़ देता है. ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है. यहां एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद इतनी दुखी हो गई कि उसने पुलिस को फोन मिला दिया. फिर पुलिस के सामने उसने ऐसी डिमांड रखी कि वह भी सुनकर हैरान हो गए चीनी मीडिया पर ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. 

साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक, मामला पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का है. जहां एक लड़की ने रोते हुए पुलिस को फोन किया कि उसका बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर कहीं चला गया है, आप ढूंढकर उसके पास लेकर लाओ. वह पिछले 6 साल से उसके साथ रिलेशनशिप में थी. लड़की ने पुलिस से यह भी पता करने के लिए कहा कि आखिर उसके बॉयफ्रेंड ने उससे ब्रेकअप क्यों किया?

ये भी पढ़ें- बीच सड़क शीशा तोड़ कार में घुसी नील गाय, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, दर्दनाक वीडियो वायरल

लड़की के कॉल रिसीव करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने जब पूछा, क्या उसे ढूंढना जरूरी है? इस पर लड़की ने जवाब दिया कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह मुझे छोड़कर गया क्यों? बस यही मुझे जानना है. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने पूछा- जब तुम्हे वह धोखा देकर चला गया है, अगर हम उसे तलाश करके आपके पास लेकर आएं तो क्या तुम फिर उसके साथ जुड़ सकोगी? तुम्हें पता होनी चाहिए कि इस समस्या की जड़ क्या है. उसको अपना फायदा उठाने का फिर से मौका मत दो. अपने फोन से उसका नंबर डिलीट करो और आगे बढ़ो.

ये भी पढ़ें- इस बच्चे के आगे फेल हैं ऋतिक-टाइगर, नोरा भी भरेंगी पानी, खुद देख लीजिए धमाकेदार डांस  

लड़की की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस अधिकारी और लड़की के बीच हुई ये बातचीत चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर वायरल हो रही हैं. अब तक इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग लड़की को प्यार से समझाने वाले पुलिस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

China News hindi viral news