लड़की ने ठुकराया Love प्रपोजल तो लड़के ने ठोक दिया केस, मांगा 18 करोड़ रुपये का मुआवजा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 05, 2023, 10:28 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

लड़के ने सिंगापुर HC में मुकदमा दायर कर 18 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की. उसने आरोप लगाया कि लड़की के बर्ताव से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ.

डीएनए हिंदी: एक लड़के को महिला मित्र का लव प्रपोजल ठुकराना इतना बुरा लगा कि उसने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. शख्स का कहना है कि वह लड़की रिजेक्शन से इतना इमोशनली टूट गया कि उसको बिजनेस में भारी नुकसान हुआ. मामला सिंगापुर का है. दोनों एक दूसरे से 2016 मिले और दोस्त बन गए थे. लेकिन 2020 में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और तब उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. युवती का नाम नोरा तान शू मे (Nora Tan Shu Mei) है.

नोरा तान शू मे (Nora Tan Shu Mei) का कहना है कि ड्रोन कंपनी के डारेक्टर के कॉसिगान (K Kawshingan) वह दोस्त समझती थीं. लेकिन वह उससे प्यार करने लगा था. एक दिन कॉसिगान ने मुझे मिलने के लिए बुलाया और प्रपोज किया. मैंने गर्लफेंड बनने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह डिप्रेशन में चल गया. जिसकी वजह से कॉसिगान को पांच बिजनेस पार्टनरशिप से हाथ धोना पड़ गया.

ये भी पढ़ें- Bank Of India कर्मचारी से कस्टमर के मारपीट करने का Video, लोन विवाद में थप्पड़ लगाए, लात भी मारी

लड़के ने मांगा 18 करोड़ का मुआवजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉसिगान ने इस मामले में नोरा तान शू के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा ठोक दिया और 13 लाख रुपये के हर्जानें की मांग की. लेकिन कोर्ट ने इस मामले के सिरे से खारिज कर दिया. इसके बाद कॉसिगान ने दूसरा केस सिंगापुर हाईकोर्ट में दायर किया और 18 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके इस बर्ताव से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हुआ है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर बिना कपड़ों के घूमना है लोगों की आजादी का अधिकार, हाईकोर्ट ने दिया चौंकाने वाला फैसला

सिंगापुर हाईकोर्ट अब इस मामले में 9 फरवरी को सुनवाई करेगा. इस मामले में क्या फैसला सुनाएगा इस पर सभी की नजर होगी. वहीं, नोरा ने भी कॉसिंगगान के खिलाफ केस दायर किया है और 90 हजार रुपये का मुआवजा मांगा है. नोरा ने कहा कि उन्होंने सिक्योरिटी से जुड़े कई उपकरण लगाए थे, जिसका उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

hindi viral news Love Prediction Trending News