Noida Viral Video: 'जाको राखें साइयां, मार सके ना कोए' स्कूटी में टक्कर लगते ही उछलकर एलिवेटिड रोड से गिरी लड़की, ऐसे बची जान

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Sep 21, 2024, 04:58 PM IST

Noida Viral Video: नोएडा से गाजियाबाद जा रही लड़की की स्कूटी में कार ने पीछे से इतनी तेज टक्कर मारी थी कि वो लगभग हवा में उड़ते हुए एलिवेटिड रोड से नीचे गिर गई, लेकिन पिलर पर बनी जगह में जाकर अटक गई.

Noida Viral Video: कहते हैं कि जिंदगी और मौत, दोनों भगवान के हाथ में होती हैं. इसीलिए कहावत है कि 'जाको राखें साइयां, मार सके ना कोए'. यह कहावत शनिवार को दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्धनगर की एलिवेटिड रोड पर सही साबित हो गई. नोएडा एलिवेटिड रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चला रही युवती लगभग हवा में उड़ते हुए सीधे एलिवेटिड रोड से नीचे गिर गई. एलिवेटिड रोड से करीब 40 फुट नीचे गिरते ही युवती की मौत होना तय था, लेकिन युवती नीचे गिरने के बजाय एलिवेटिड रोड के पिलर पर बनी जगह में अटक गई. इससे युवती को जबरदस्त चोट आई है, लेकिन उसकी जान बच गई है. इस घटना को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

सेक्टर-25 के पास हुआ एक्सीडेंट

नोएडा पुलिस (Noida Police) के ADCP मनीष कुमार मिश्रा के मुताबिक, युवती स्कूटी पर नोएडा से गाजियाबाद की तरफ से जा रही थी. इसी दौरान एलिवेटिड रोड पर सेक्टर-25 के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी, लेकिन गनीमत रहा कि युवती पिलर पर अटक गई. सूचना मिलते ही उसे रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चालू कर दिया गया.

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू

एक्सीडेंट के बाद युवती के पिलर पर गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और नोएडा फायर ब्रिगेड (Noida Fire Service) की टीम मौके पर पहुंच गईं. पुलिस के जवान पिलर पर उतर गए. युवती जिंदा थी, लेकिन चोट के कारण हिलने-डुलने में असमर्थ थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ऊंची इमारतों में आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की जान वाली क्रेन को मंगाया और युवती को उसकी मदद से नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो हुए वायरल

युवती के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एलिवेटिड रोड और उसके नीचे की सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हर कोई युवती को भाग्यशाली बताकर इस तरह जान बचने पर हैरानी जताता हुआ नजर आ रहा था. इस दौरान युवती को रेस्क्यू किए जाने के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं, जिन्हें देखकर लोग उसकी जान बचने को भगवान का चमत्कार बता रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.