डीएनए हिंदी: दिल्ली में दुलहन की ड्रेस में सजी एक लड़की को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है कि वह अब रील बनाने से पहले सौ बार सोचेगी. स्कूटी पर सवार दुलहन ने 'सजना जी वारी-वारी जाऊं मैं' गाने पर ऐसी रील बनाई कि दिल्ली पुलिस ने 6,000 रुपये का चालान काट दिया.
चालान काटने के साथ उन्होंने ऐसा मैसेज दिया कि लोग रील बनाने से पहले सौ बार सोचेंगे. दिल्ली पुलिस ने चालान काटते हुए कहा कि 'वारी-वारी जाऊं' गाने पर रोड पर रील बनाना आपकी सेफ्टी के लिए रियल वरी है.
प्लीज बेवकूफियों में न पड़ें और थोड़े से लाइक्स के लिए लाइफ को डेंजर में न डालें. हमेशा सेफ ड्राइव करें. प्लीज रोड पर न करें ऐसी बेवकूफियां.
इसे भी पढ़ें- इस महिला का चावल की क्वालिटी चेक करने का तरीका बहुत सुफरफास्ट, Video देख हो जाएंगे हैरान
दिल्ली पुलिस हमेशा देती है काम की सीख
दिल्ली पुलिस अक्सर क्रिएटिव पोस्ट शेयर करती है. दिल्ली पुलिस लोगों से बार-बार अपील करती है कि रोड सेफ्टी के साथ समझौता कभी भी न करें. यह आपकी जान को जोखिम में डाल सकता है. तमाम हिदायतों के बाद भी लोग यह रील बनाने से बाज नहीं आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.