Great Dane Dog ने 27 घंटे में दिया 21 पिल्लों को जन्म, सुपर मॉम ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 29, 2023, 04:35 PM IST

Great Dane Dog Breed

Great Dane Dog Breed घरेलू नस्ल के कुत्ते होते हैं जिनकी मार्केट में कीमत काफी ज्यादा होती है. इनकी हाइट वजन भी काफी ज्यादा होता है.

डीएनए हिंदी: अमेरिका में एक खास नस्ल के ग्रेट डेन डॉगी ने बच्चे पैदा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. ग्रेड डेन कुत्ते ने 27 घंटों में 21 पिल्लों को जन्म दिया. डॉगी की उम्र 2 साल बताई जा रही है और उसका नाम नमाइन है. हालांकि यह भी बताया गया है कि 21 में से दो पिल्लों की मौत भी हो गई है. ग्रेट डेन कुत्ते घरेलू नस्ल के होते हैं जो कि ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए जाने जाते हैं. इनके पिल्लों की कीमत 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक हो सकती है. ये कुत्ते अमेरिका में काफी पॉपुलर माने जाते हैं. 

बता दें कि साधारण तौर पर कोई कुत्ता एक साथ अधिकतम करीब 12 कुत्तों को ही जन्म दे सकता है लेकिन अमेरिका के वर्जीनिया शहर में विश्व रिकॉर्ड बना है. यहां एक एक ग्रेट डेन ब्रीड की डॉगी ने 24 घंटे में 21 पिल्लों को जन्म दिया है. इसे देख सभी चौक गए हैं.

भारत नहीं अब इस देश में गाड़ियों को दौड़ा रहा गैंडा, देखें अटैक का खौफनाक VIDEO

पिल्ले बेच देंगी मालकिन

कुत्ते की मालकिन का नाम तान्या डब्स है. उन्होंने बताया है कि नमाइन पिछले साल एक हादसे का शिकार हो गई थी. वह एक ट्रक की चपेट में आने के चलते घायल हो गई थी. पैदा हुए पिल्लों को लेकर मालकिन तान्या का कहना है कि वह अभी कुछ हफ्तों में पिल्लों से मां का दूध छुड़वा देंगी और फिर उन्हें बेचने की प्लानिंग करेगी.

जब ड्रैगन और अजगर के बीच हुई मरने मारने वाली लड़ाई तो कौन अंत में जीता, देखें वीडियो 

कितनी होगी पिल्लों की कीमत

तान्या ने बताया है कि बेचे गए पहले पिल्ले के पैसे से टैस काउंटी एनिमल शेल्टर को फायदा होगा. कीमत की बात करें तो petsworld की 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रेट डेन के एक पिल्ले की कीमत 5 से 12 हजार रुपये तक होती है. हालांकि अब यह कीमत और भी ज्यादा हो सकती है. 

तान्या ने बताया है कि वह पिल्लों की संख्या देख काफी हैरान रह गई थीं.  कुत्ते की मालकिन तान्या पिल्लों की संख्या देखकर हैरान रह गईं. उन्होंने बताया कि पहले नमाइन ने 16 को जन्म दिया और फिर धीरे धीरे 5 और पिल्लों को जन्म दिया. उन्होंने बताया है कि कुल 21 में 9 नर और 12 मादा पिल्ले थे.

गणतंत्र दिवस पर ईमानदारी के लिए मिला सम्मान, अब 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला ASI  

क्या है Great Dane ब्रीड की खासियत

गौरतलब है कि ग्रेट डेन को कुत्तों की सबसे बड़ी घरेलू ब्रीड माना जाता है. ये ग्रेट डेन कुत्ते करीब ढाई फीट लंबे होते हैं और उनका वजन करीब 45 किलो तक हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ये कुत्ते अपने मालिक को पकड़कर खड़े हो जाएं तो इनकी लंबाई करीब 6 फीट तक हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.