Uttar Pradesh Viral Photo: कमर में पिस्टल लगाकर क्लास में आते थे गुरुजी, वायरल हुई फोटो तो दबंगई पड़ गई भारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 28, 2023, 08:22 AM IST

Viral News: तमंचे के साथ टीचर की तस्वीर वायरल होने के बाद अब उनके खिलाफ एक शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर आए दिन सवाल खड़े होते हैं. यहां के टीचर्स अपनी विवादित हरकतों और अधूरे ज्ञान के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. अब ऐसे ही एक टीचर की खबर सामने आई है जो कि स्कूल में छात्रों को पढ़ाते वक्त में अपने साथ तमंचा रखता है. वायरल हो रही तस्वीर में तमंचा उसकी कमर पर लगा हुआ दिख रहा है. 

जानकारी के मुताबिक यह घटना हाथरस के  बघना की है. यहां टीचर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते हैं. वे एक शिक्षामित्र हैं जिनका नाम रंजीत सिंह सिसोदिया है. शिक्षामित्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई है जिसमें उनकी कमर पर एक रिवॉल्वर लगी हुई है और इस दौरान वह क्लास में छात्रों को पढ़ाते दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- तेंदुए को खा गया टाइगर, तड़पता रह गया खूंखार शिकारी, नोचकर खा लिया शरीर

तस्वीर के वायरल होने के बाद शिक्षामित्र के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी भुवन प्रकाश ने सख्त एक्शन लिया है. बीई ने उनके खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया ट्विटर पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह खड़े होकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इस नोटिस में कहा गया है कि आपका यह कृत्य आदर्श आचरण नियमावली का उल्लंघन है. 

ये भी पढ़ें- OMG: पैसे लेकर डेट करती है ये लड़की, कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

शिक्षामित्र के खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही यह पूछा गया है कि आखिर क्यों उनके खिलाफ कोई सख्त एक्शन न लिया जाए. इसमें कहा गया है कि उत्तर तय समय तक देने पर उनके खिलाफ एक तरफा सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

hathras news