बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ाए 1.50 लाख डॉलर, भारतीय हैकर ऐसे हुआ गिरफ्तार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 20, 2023, 10:12 AM IST

Cosmos Bank Loot

भारतीय हैकर ने एक बुजुर्ग महिला के खाते से 1लाख 50 हजार डॉलर उड़ा लिए. अमेरिकन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: अमेरिका में एक भारतीय हैकर ने बुजुर्ग महिला के साथ ऐसी ठगी की है कि अमेरिकन पुलिस परेशान हो गई. महज 24 साल के भारतीय हैकर ने महिला के खाते से 1 लाख 50 हजार डॉलर उड़ा लिए. मोंटाना में हुई इस वारदात के बाद पुलिस पूरी साइबर पुलिस की फौज इस केस को सॉल्व करने में जुट गई. जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि इसके पीछे एक भारतीय हैकर है. 

सुखदेव वैद नाम के इस हैकर को मंगलवार को धोखाधड़ी के लिए दोषी ठहराया गया. मोंटाना में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, वैद को कार्यवाही लंबित रहने तक हिरासत में लिया गया है और उसकी सजा अगले साल 14 फरवरी को सुनाई जाएगी.

कैसे महिला के खाते से हैकर ने उड़ाई रकम
अभियोजन पक्ष के मुताबिक फरवरी में, उत्तर पश्चिम मोंटाना के शहर कालीस्पेल में जालसाजों ने जेन डो नामक 73 वर्षीय महिला से 1 लाख 50 हजार डॉलर चुरा लिए. यह धोखाधड़ी जेन डो के कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले एक पॉप-अप नोटिस के कारण हुई. इसमें कहा गया था कि यह 'हैक्ड' था और डो को ग्राहक सहायता के लिए एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया था.डो ने ठीक वैसे ही किया और धोखेबाजों ने उसे फेड में सुरक्षित रखने के लिए अपने बैंक खातों से नकदी निकालने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- 'हमारे नाम पर मत लड़ो', इजरायल के खिलाफ अमेरिकी सड़कों पर क्यों उतरे यहूदी?

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान क्या कहा
अमेरिकी जिला न्यायाधीश डोनाल्ड डब्ल्यू मोलॉय ने सुनवाई करते हुए कहा कि डो ने निर्देशों का अनुपालन किया और धोखेबाजों को 1 लाख 50 हजार डॉलर नकद दिए. FBI की योजना के मुताबिक मार्च में, डो ने धोखेबाजों को बताया कि उसके पास अभी भी 50 हजार डॉलर नकद हैं, जो कि सिर्फ एक चाल थी.

पैसे लेने पहुंचे तो धरे गए हैकर
वैद ने डो से पैसे चुराने के लिए गेन्सविले, फ्लोरिडा के सह-प्रतिवादी एडली जोसेफ के साथ मोंटाना की यात्रा की.जब वे पैसे लेने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच से पता चला कि जालसाजों ने अल्ट्राव्यूअर का उपयोग करके दूर से डो के कंप्यूटर तक पहुंच बनाई, जिसे उन्होंने उसके कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया था. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.