200 आदिवासी बच्चों को मुफ्त कोचिंग दे रहे ITBP जवान, गांव में ऐसे चलती है क्लास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 08, 2022, 11:25 AM IST

क्लास का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लोग जवानों द्वारा उठाए गए इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: एक अच्छा इरादा अगर मन में आ जाए तो कैसी भी मुश्किल आपकी राह नहीं रोक सकती. यही बात है कि गांव में जहां कोई सुविधा नहीं, सही इंतजाम नहीं लेकिन फिर भी ITBP के जवान बच्चों को शिक्षा देने का बीड़ा उठाए हुए हैं और इसके लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं. अपने खाली समय में आराम या अपना ही कोई दूसरा काम करने की जगह बच्चों के साथ समय बिताते हैं. 

यह भी पढ़ें: रोज स्कूल जाते हैं लड्डू गोपाल, आम बच्चों की तरह पानी की बोतल और टिफिन भी जाता है साथ

यह क्लासेज छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के सबसे  ग्रामीण एवं पिछड़े इलकों में चल रही हैं. यहां शिक्षा से वंचित बच्चों को नई राह देने के लिए ITBP के जवान अपना योगदान दे रहे हैं. इन छात्रों की क्लास का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि क्लास का इंतजाम कितना सादा है. कुछ कुर्सियां लगी हैं बच्चे आराम से उन पर बैठे हैं और वहीं एक जवान सामने व्हाइटबोर्ड पर उन्हें गणित के फॉर्मुले सिखा रहा है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है लोग जवानों द्वारा उठाए गए इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. खास बात यह है कि जितनी दिलचस्पी से जवान पढ़ा रहा है बच्चे भी उतनी दिलचस्पी से सीखने की कोशिश कर रहे हैं. यह दिखाता है कि पढ़ने में उनकी रुचि है और यह मौका उनके लिए आगे बढ़ने की राह की शुरुआत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मौत के मुंह में थी बकरी... युवक ने CPR देकर बचाई जान, लोग बोले- यह तो फरिश्ता निकला

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

itbp viral