'मोदी जी, आप सबकी सुनते हैं मेरी भी सुनो', जम्मू की बच्ची ने की गंदे फर्श की शिकायत और मांगा सुंदर स्कूल, देखें Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 14, 2023, 07:48 PM IST

Kathua Girl Video

Kathua Girl Viral Video: कठुआ की नन्हीं बच्ची ने वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री मोदी से अपने सरकारी स्कूल के फर्श को ठीक कराने की गुहार लगाई है, जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे.

डीएनए हिंदी: Jammu And Kashmir Girl Video- देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कितना भरोसा है, इसका नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है. जम्मू-कश्मीर के एक छोटे से गांव की बच्ची ने अपने सरकारी स्कूल का वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री मोदी से उसकी मरम्मत कराने की गुहार लगाई है. बच्ची के गुहार लगाने का तरीका इतना भोला है कि उसे देखकर आप भी उसके फैन बन जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उस बच्ची की तारीफ कर रहे हैं.

कठुआ जिले का है वीडियो, बच्ची ने की शिकायत

यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के गांव लोहाई मल्हार की बच्ची सीरत नाज का है. सीरत ने अपने गांव के सरकारी स्कूल का वीडियो बनाया है. 2 मिनट 19 सेकंड के वीडियो में उसने पहले पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनका हालचाल पूछा. फिर अपना नाम बताया और इसके बाद अपने स्कूल की खराब हालत की शिकायत करते हुए उसे ठीक कराने की मांग की.

क्या कहा वीडियो में सीरत ने

वीडियो में सीरत ने सबसे पहले कहा, हैलो मोदी जी, कैसे हो आप, ठीक हो? मेरा नाम सीरत नाज है और मैं लोहिया मल्हार में रहती हूं. फिर सीरत आगे कहती हैं, मैं गवर्मेंट हाई स्कूल लोहाई में पढ़ती हूं. मुझे ना आपको एक बात बोलनी है. आप सबकी बात सुनते हैं आज मेरी भी बात सुनो. इसके बाद सीरत ने वीडियो में अपने स्कूल का पूरा चक्कर लगाते हुए वहां के फर्श आदि की खराब हालत दिखाई. उसने कहा, देखो हमारा फर्श कितना गंदा हो चुका है. हमें यहां नीचे बैठाते हैं. प्लीज मोदी जी, आप अच्छे से स्कूल बनवा दो हमारा. इसके बाद वह वीडियो में पीएम मोदी को स्कूल की बड़ी बिल्डिंग दिखाती है. सीरत बताती है कि 5 साल से यह बिल्डिंग बनी है, लेकिन देखिए कितनी गंदी है. इसके बाद वह पूरी बिल्डिंग अंदर से भी दिखाती है.

गंदा फर्श दिखाकर कहा, पूरी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है

सीरत ने बड़ी बिल्डिंग के अंदर का गंदा फर्श दिखाकर वीडियो में कहा, हमें इसी पर बैठाकर पढ़ाते हैं. मेरी पूरी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है, जिस पर मां मारती है. इसके बाद सीरत आगे मासूम अंदाज में देखकर पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करती हुई दिखती हैं कि हमारे लिए अच्छा स्कूल बना दीजिए. हमारे पास बेंच नहीं है. वह स्कूल का टॉयलेट भी दिखाती है और कहती है कि देखिए ये कितना गंदा है. हमें नाले में जाना पड़ता है. हमारे लिए सुंदर सा स्कूल बना दीजिए. 

मोदी जी, आप पूरे देश की सुनते हैं...

वीडियो के आखिर में सीरत एक बार फिर सुंदर स्कूल बनवाने की गुहार लगाती है. वह कहती है कि पीएम मोदी जी आप पूरे देश की सुनते हैं. मेरी भी सुन लीजिए. हमारे लिए अच्छा, सुंदर सा स्कूल बनवा दीजिए, जहां हमें नीचे ना बैठना पड़े ताकि मेरी मम्मा ना मारे और हम आराम से पढ़ाई कर सकें. प्लीज मोदी जी हमारा स्कूल बनवा दीजिए.

बेहद वायरल हो गया है वीडियो

बच्ची का यह वीडियो बेहद वायरल हो गया है. इसे अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पोस्ट करने वाले मोहित गुप्ता कहते हैं कि पहले ये गांव सड़क से भी नहीं जुड़ा था. भाजपा के कार्यकाल में कम से कम यहां तक सड़क तो पहुंच गई है. एक यूजर कहते हैं, बहुत प्यारी बच्ची है. इसकी बात मोदी जी तक जरूर जानी चाहिए और सुननी चाहिए. एक अन्य यूजर ने कहा, समय बदल गया है. निजी स्कूलों में अब बच्चे टाटपट्टी पर नहीं बैठते, लेकिन नीति नियंता सरकारी स्कूलों के लिए ये बात ना जाने कब समझेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.