Viral News: ज्वेलर ने अंगूठी में जड़ डाले 24 हजार से ज्यादा हीरे, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 16, 2022, 11:45 AM IST

Viral News: शुरुआत में अंगूठी में 12,638 हीरे लगाए गए थे लेकिन फिनिशिंग और रीटच तक पहुंचते-पहुंचते इनकी संख्या 24,679  हो गई. रिंग को भारत में हीरे की ज्वेलरी बनाने वाली लीडिंग कंपनी डीडब्ल्यूए ने बनाया है.

डीएनए हिंदी: आपने अपनी लाइफ में एक से बढ़कर एक अंगूठियां देखी होंगी. हो सकता है कि इनमें से कुछ बेहद खुबसूरत तो कुछ बेशकिमती रही हों लेकिन क्या अभी आपने 24 हजार हीरों से जड़ी अंगूठी देखी है? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम आपसे इस तरह का सवाल क्यों कर रहे हैं और क्या वाकई एक आंगूठी में इतने सारे हीरे जड़े जा सकते हैं? इसका जवाब है हां, हाल ही में केरल के एक ज्वैलर ने 24,000 से ज्यादा हीरों से जड़ी एक अंगूठी को तैयार किया है. इसके साथ ही आंगूठी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है.

मशरूम-थीम वाली इस अंगूठी का नाम 'अमी' है और इसमें 24,679 प्राकृतिक हीरे जड़े हुए हैं. जानकारी के अनुसार,  शुरुआत में अंगूठी में 12,638 हीरे लगाए गए थे लेकिन फिनिशिंग और रीटच तक पहुंचते-पहुंचते इनकी संख्या 24,679  हो गई. रिंग को भारत में हीरे की ज्वेलरी बनाने वाली लीडिंग कंपनी डीडब्ल्यूए ने बनाया है. मामले को लेकर कंपनी का कहना है कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि यह उपलब्धि बेल्जियम की बजाए केरल में हासिल की गई है. हीरे की ज्वेलरी प्रोडक्शन में नंबर वन पर बेल्जियम है.

यह भी पढ़ें- Japan चलाएगा धरती से चांद तक के लिए बुलेट ट्रेन, वीडियो जारी कर बताया पूरा प्लान

इस खूबसूरत अंगूठी को बनाने में कंपनी को तीन महीने का समय लगा. वहीं, आपको बता दें कि इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाली यह पहली ऐसी अंगूठी नहीं है. इससे पहले मेरठ के जौहरी हर्षित बंसल ने भी 12,638 हीरों से जड़ी अंगूठी बनाई थी जिसके चलते उसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ था. बंसल ने इस अंगूठी का नाम 'द मैरीगोल्ड' रखा था. 

यह भी पढ़ें- Lalit Modi ने 11 साल पहले दिया था Sushmita Sen को ये स्पेशल गिफ्ट, सालों पुराना ट्वीट वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news viral photo diamond ring Trending News latest news