Jhanshi में बुजुर्ग से किया Youtuber ने Prank, Viral Video देखकर सोशल मीडिया पर भड़के लोग, फिर आई UP Police और...

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Sep 24, 2024, 05:51 PM IST

Uttar Pradesh Viral Video: झांसी के वीडियो में बाइक पर सवार एक लड़का साइकिल सवार बुजुर्ग के चेहरे पर शेविंग फोम स्प्रे करता दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खरी-खरी सुनाई थी.

Uttar Pradesh Viral Video: महज Prank के लिए एक बुजुर्ग की जान आफत में डाल देना एक यूट्यूबर को बेहद भारी पड़ गया है. यूट्यूबर विनय यादव (Youtuber Vinay Yadav) को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद विनय यादव को राह चलते लोगों को सताने और उनकी जान आफत में डालने के लिए जमकर सबक भी सिखाया गया है. विनय के खिलाफ यह कार्रवाई झांसी पुलिस (Jhanshi Police) ने तब की है, जब उसके वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

क्या था Prank Video में

सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से की वजह बना वायरल प्रैंक वीडियो किस हाईवे का है. हाईवे पर एक बुजुर्ग साइकिल पर बहुत सारा सामान लादकर जाता दिख रहा है. बुजुर्ग की साइकिल के पीछे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आते हैं. एक युवक चलती मोटरसाइकिल से अचानक स्प्रे बॉटल निकालकर बुजुर्ग के चेहरे पर शेविंग फोम स्प्रे कर देता है और फिर दोनों बाइक लेकर भाग जाते हैं. यह वीडियो पीछे दूसरी मोटरसाइकिल से कोई अन्य व्यक्ति शूट कर रहा है.

वीडियो देखकर क्यों भड़क गए लोग

यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग भड़के हुए हैं. उनाक कहना है कि हाईवे पर उस समय बेहद भीड़ थी. वाहन गुजर रहे थे. यदि ऐसे में युवक के इस प्रैंक के कारण बुजुर्ग व्यक्ति की साइकिल का बैलेंस बिगड़ जाता और वो गिर जाते या किसी अन्य वाहन से टकरा जाते तो उनकी जान भी जा सकती थी.

लोगों के नाराज होते ही एक्टिव हुई पुलिस

लोगों को नाराज होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस एक्टिव हो गई. वीडियो की जांच करने पर यह झांसी के नौबाद थाना इलाके का पाया गया. पुलिस ने यूट्यूबर विनय यादव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. झांसी के एसपी सिटी ने इस मामले में एक वीडियो बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है,'चिंतित नागरिकों की तरफ से शिकायत मिलने पर हमने वीडियो का संज्ञान लेकर उसकी जांच कराई है. यूट्यूबर की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यूट्यूबर का नाम विनय यादव है. उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है.

यूट्यूबर का गिरफ्तारी के बाद का वीडियो भी जारी

झांसी पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में यूट्यूबर विनय यादव को गिरफ्तार करके पुलिस ले जा रही है. विनय यादव उस वीडियो में लंगड़ाता हुआ दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने कहा कि विनय यादव को पकड़ने के बाद इस गलत हरकत के लिए पुलिस ने जमकर डंडे से पीटा है. इसी कारण वह चल नहीं पा रहा है. हालांकि इस बारे में यूपी पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.