पति ने पत्नी की खुशी के लिए 'बचपन के प्यार' से करा दी शादी, 20 दिन पहले खुद लिए थे फेरे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 01, 2023, 10:25 AM IST

Representative Images

Viral News: पति को जैसे ही यह पता चला था कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है, उसने अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसके प्रेमी से करा दी.

डीएनए हिंदी: झारखंड से एक पति की दरियादिली सामने आई है जिसने अपनी ही पत्नी की शादी उसके बचपन के प्रेमी से करा दी है. शख्स ने 20 दिन पहले ही शादी की थी लेकिन पत्नी की खुशी के लिए उसने अपनी शादी कुर्बान कर दी. यह कहानी लोगों को फिल्मी लग रही है लेकिन असल में यह झारखंड के पलामू जिले मे हुआ है और यह फिल्मी कहानी सनोज कुमार सिंह और प्रियंका कुमारी की है. 

दरअसल, यह मामला झारखंड के पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के भीतकिला गांव में सनोज सिंह की शादी प्रियंका के साथ बीते 10 मई को रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. दुल्हन प्रियंका ससुराल में थी तभी सोमवार को उसका पुराना प्रेमी जितेंद्र विश्वकर्मा उसके पास पहुंच गया. दोनों ने भागने की प्लानिंग की थी लेकिन ससुराल वालों ने दोनों को पकड़ लिया था. 

यह भी पढ़ें- पॉलिथीन पर बिछा दी सड़क, गांववालों ने चादर की तरह पलटकर खोल दी पोल

जाति के चलते पिता ने किया था शादी से इनकार

लड़की के प्रेमी का नाम जितेंद्र विश्वकर्मा बताया गया है. जितेंद्र के मुताबिक प्रियंका के साथ उसका प्रेम संबंध वर्ष 2012 से ही चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे पर प्रियंका के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे. इसकी वजह ये थी कि दोनों की जाति अलग-अलग थी. प्रियंका के पिता को जब सबकुछ पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में सनोज से प्रियंका की शादी करा दी गई.

यह भी पढ़ें- मोबाइल के लिए पति को मार दी ठोकर, निकाह के 15 दिन में ही टूट गया रिश्ता

पति ने प्रेमी के हवाले सौंप दी पत्नी

खास बात यह है कि जब इस बात का पता प्रियंका के पति सनोज सिंह को चला तो उसने अपनी पत्नी को जितेंद्र के हवाले करने का मन बना लिया. प्रियंका और उसके प्रेमी जितेंद्र का कहना है कि वे दोनों बालिग हैं और दोनों एक साथ जीवन गुजारना चाहते हैं. इस बीच पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई थी. इसके बाद यह सामने आया है कि प्रियंका के घरवालों को बुलाकर उनके सामने उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.