वर्दी पहने सिपाही बजाने लगे ढोल-मंजीरे, खूब लगाई भोलेनाथ से अरदास, वायरल हुआ पुलिस के भजन-कीर्तन का Video

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 11, 2023, 11:56 AM IST

Jodhpur Police Viral Video

Trending Video: वीडियो में पुलिसकर्मी पूरी तरह शिव भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. अमूमन हाथ में पिस्टल-बंदूक या डंडा लेकर घूमने वाली पुलिस का ढोल-मंजीरे बजाना आम जनता को भी जमकर भा रहा है.

डीएनए हिंदी: Viral Vidceo- पुलिस को आमतौर पर वर्दी पहनने के बाद कहीं कानून व्यवस्था संभालते ही देखा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस का अलग ही रूप दिखाई दिया है. इस वीडियो में खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मी हाथ में बंदूक-पिस्टल के बजाय ढोल-मंजीरे लेकर प्रभु भजन में डूबी दिखाई दे रही है. शिव भक्ति में डूबे पुलिसकर्मियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बन गया है. जहां अधिकतर लोगों ने पुलिस के इस रूप की तारीफ की है, वहीं कुछ लोगों ने वर्दी में भजन-कीर्तन करने को गलत बताया है.

जोधपुर पुलिस लाइन का है वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर शहर का बताया गया है. वीडियो जोधपुर पुलिस लाइन परिसर में मौजूद मंदिर का है, जहां सावन महीने के पहले सोमवार के दिन जोधपुर पुलिस की तरफ से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था. इस वीडियो में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जवान पूरी तरह शिव भक्ति में डूबे दिखे हैं. भजन-कीर्तन में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों में महिला और पुरुष जवान शामिल हैं, जो पुलिस लाइन में ही तैनात हैं. इन जवानों ने संध्या आरती के बाद मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया था. 

जमकर पसंद किया जा रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है और इसे बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पुष्कर सिंह लखनपुर नाम के ट्विटर यूजर ने इसे अपने ट्विटर हैंडल @PushkarPolice01 से शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, श्रावण मास में पुलिस कर्मियों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नररेट जोधपुर. इस ट्विटर हैंडल पर वीडियो को अब तक 18 हजार लोगों ने देखा है और उस पर जमकर कमेंट किया है.

किए जा रहे हैं ऐसे-ऐसे कमेंट

वीडियो पर ट्विटर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, धर्म और फर्ज. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर, जय भोले. तीसरे यूजर ने लिखा, पुलिसकर्मियों को साधुवाद. चौथे यूजर ने लिखा है, अब इन पर गहलोत सरकार कार्यवाही करेगी. एक और यूजर ने लिखा है, कांग्रेस सरकार इन्हें बर्खास्त करेगी. नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन भजन नहीं कर सकते. अन्य यूजर ने लिखा, जल्द ही कोई ज्ञान देगा, आपको कि ये सेक्युलर देश है और आपको संविधान का अनुपालन करना चाहिए. ऑन-ड्यूटी हिंदुओं को अपनी आस्था प्रदर्शित करने का अधिकार नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Viral Police video (4005781) viral video Trending Video Rajasthan Police Video Ajab Gajab Video