Jugad Video: कबाड़ से बना दी ऐसी सोलर बाइक, नामी बिजनेसमैन भी कह उठे 'गर्व है इंडिया'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 01, 2023, 03:41 PM IST

Viral Indian Jugad Video

Desi Jugad Viral Video: इस जुगाड़ बाइक की खासियत ये है कि इस पर एक साथ 7 लोक सवारी कर सकते हैं. साथ ही ये सोलर पैनल से चार्ज भी होती रहती है यानी बिजली की जरूरत ही नहीं.

डीएनए हिंदी: Ajab Gajab Video- भारत को 'जुगाड़' पर चलने वाला देश कहा जाता है. यहां ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे, जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना तो दूर, वे कभी स्कूल से आगे भी नहीं पढ़े होंगे. लेकिन उनके आविष्कार देखकर आप दांतो तले अंगुली दबा लेंगे. अब ऐसे ही एक आविष्कार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे 'भाई ये देसी जुगाड़ तो गजब है'. एक शख्स ने कबाड़ के सामान का इस्तेमाल करके ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बना दी, जो बिना बिजली के चार्ज होती है और एकसाथ 7 लोगों को सवारी कराती है. ये जुगाड़ नामी बिजनेसमैन हर्ष गोयनका को भी जमकर भा गया है. उन्होंने इसे देखकर कहा, ऐसे ही कारणों से मुझे इंडिया पर गर्व है.

पढ़ें- Jugad Video: बाइक पर अपने 9 बच्चों को बैठाने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, देखकर उड़ जाएंगे होश

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

दरअसल इस बाइक का वायरल वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ही ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक बच्चा सड़क पर एक ऐसी बाइक को चलाता दिख रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक रिक्शा की तरह छत लगी है यानी धूप से बचाव का साधन है और उस पर एक साथ 7 लोग बैठे हुए हैं. खास बात ये है कि इसकी छत कोई आम कवर नहीं है बल्कि ये सोलर पैनल से बनाई गई है यानी धूप में खड़ी रहने पर या चलते समय इस बाइक की बैटरी चार्ज होती रहती है, जिससे आप कितना भी लंबा सफर तय कर सकते हैं और बिजली का बिल भी नहीं आएगा.

कैसी है जुगाड़ वाली सोलर बाइक

वायरल वीडियो में एक शख्स बाइक चला रहे बच्चे से इस जुगाड़ के बारे में जानकारी ले रहा है. बच्चा बताता है कि यह बाइक एक बार पूरी तरह चार्ज हो जाने के बाद बिना रुके 200 किलोमीटर तक जा सकती है. इसके बाद वीडियो में बताया गया है कि इस बाइक को 10 हजार रुपये के खर्च में कबाड़ में पड़े सामान का इस्तेमाल करके बनाया गया है. 

बेहद वायरल हो गया है वीडियो

यह वीडियो 29 अप्रैल की दोपहर में ट्वीट किया गया था. इसके बाद ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. लोग इस बाइक को बनाने वाले का पता पूछ रहे हैं. इसे सोमवार दोपहर तक 78 हजार से ज्यादा बार प्ले करके देखा गया है, जबकि इस ट्वीट को 1.73 लाख लोग देख चुके हैं. करीब 3,300 लोगों ने इसे लाइक किया है और 597 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. एक यूजर ने महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra & Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को टैग करते हुए लिखा, क्या हम इसका मास प्रोडक्शन नहीं कर सकते?

दूसरे यूजर ने हर्ष गोयनका को लिखा, कृपया ऐसी छोटी रोशनियों की सुरक्षा तय करें जिनमें भविष्य का सूरज बनने की क्षमता है. तीसरी यूजर ने लिखा, एकदम जबरदस्त आइडिया. चौथे यूजर ने लिखा, आश्चर्य की बात है की देश भर के वैज्ञानिक, इंजीनियर तमाम विभाग, मंत्रालय में से किसी में भी इतनी अक्ल नही है. किस बात का शोध अनुसंधान होता है इस देश में?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.