डीएनए हिंदी: यह बात तो हम सभी जानते हैं कि स्कूल से छुट्टी लेने के लिए स्टूडेंट्स को प्रिंसिपल को एक एप्लीकेशन लिखकर देनी होती है. वहीं कई बार स्टूडेंट बिना वजह छुट्टी लेने के लिए अजीबोगरीब झूठ बोलते है. कोई रिश्तेदार के निधन का बहाना करता है तो कोई बीमारी का हवाला देता है. इतना ही नहीं, ये बच्चे अवकाश के लिए फेक एप्लीकेशन तक लिख डालते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी ही एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल आठवीं कक्षा के छात्र ने अपनी ही मौत का हवाला देते हुए प्रिंसिपल से छुट्टी मांग ली. वहीं हैरत की बात तो यह रही कि प्रिंसिपल ने आवेदन पर ग्रांटेड लिखकर छुट्टी दे भी दी.
क्या है पूरा मामला?
छात्र ने आवेदन पत्र में लिखा, 'सविनय निवेदन है कि प्रार्थी विनय (बदला नाम) का 20 अगस्त को 10 बजे देहांत हो गया है. महोदय से अनुरोध है कि प्रार्थी को हाफ टाइम से अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, महान दया होगी.'
ये भी पढ़ें- Gujarat में बहन लेकर आई भाई की दुल्हन, बारात ले जेने से लेकर सात फेरों तक खुद निभाई सारी रस्में
सोशल मीडिया पर वायरल इस एप्लीकेशन की तस्वीर तीन साल पुरानी बताई जा रही है. तीन साल पहले प्रिंसिपल की लापरवाही का यह नमूना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में देखने को मिला था. हालांकि लोग आज भी इसे देखकर उतने ही हैरान हैं.
कैसे सामने आया सच?
जानकारी के अनुसार, छात्र ने कुछ दिनों तक एप्लीकेशन को अपने पास ही छिपाकर रहा था लेकिन जैसे ही यह एप्लीकेशन दोस्तों और टीचर्स के बीच पहुंची तो चर्चा का विषय बन गई. इसकी शिकायत प्रबंधन और विभाग में भी हुई थी. अब तीन साल बाद एप्लीकेशन की तस्वीर को एक बार फिर सोशल मीडिया के ट्रोल पेज द्वारा शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Condom कंपनी ने कॉपी किया टाइगर का 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग, लोग बोले एडमिन को दिलाओ प्रमोशन
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.