कर्नाटक में स्टूडेंट और टीचर के फोटोशूट पर क्यों भड़का है हंगामा?

अभिषेक शुक्ल | Updated:Dec 30, 2023, 08:33 AM IST

कर्नाटक में स्टूडेंट-टीचर के फोटोशूट पर हंगामा.

कर्नाटक की एक टीचर और स्टूडेंट का फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है. क्यों इस पर हंगामा बरपा है, आइए जानते हैं.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के सरकारी हाई स्कूल की एक टीचर और 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने फोटोशूट क्या कराया, इंटरनेट पर बवाल मच गया. लोग महिला टीचर को ऐसे-ऐसे ताने देने लगे जिन्हें सुनकर आप सिर पीट लेंगे. कुछ लोग इस फोटोशूट को अनैतिक बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बता रहे हैं. वायरल तस्वीर में शिक्षिका और छात्र एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. एजुकेशनल स्टडी टूर के दौरान क्लिक कराई गई इन तस्वीरों पर जमकर बवाल मचा है. 

सोशल मीडिया पर अमित सिंह राजावत नाम के एक यूजर ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा कि समाज किस दिशा में जा रहा है. छात्र किसी तस्वीर में टीचर के गाल पर किस करता नजर आ रहा है, किसी तस्वीर पर दोनों इक-दूजे को गले लगा रहे हैं, किस कर रहे हैं. फोटोशूट में टीचर और छात्र की पहचान सामने नहीं आई है लेकिन यह साफ नजर आ रहा है कि दोनों के उम्र में बड़ा फासला है.  

इसे भी पढ़ें- क्या Vedang Raina को डेट कर रही हैं Khushi Kapoor? द आर्चीज एक्टर ने किया खुलासा

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'कर्नाटक के मुरुगमल्ला चिक्काबल्लापुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ एक सरकारी स्कूल शिक्षक की रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं. छात्र के माता-पिता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है. माता-पिता ने शिक्षक के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं.'

क्या बोल रही है पब्लिक?
सोशल मीडिया पर लोग बंटे हुए हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि हर किसी की एक पर्सनल जिंदगी होती है, उसके प्रोफेशन के अलावा. इस फोटोशूट में कुछ भी खराबी नहीं है. वहीं कूछ यूजर्स ने मांग की है कि टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. कुछ लोगों ने लिखा है कि इसका नतीजा दोनों लोगों को भुगतना होगा. 

क्या है छात्र के पेरेंट्स का रिएक्शन?
छात्र के माता-पिता ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. उनकी मांग है कि टीचर ऐसा व्यवहार अपने छात्र के साथ कैसे कर सकते हैं. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक BEO वी उमादेवी ने प्रारंभिक जांच करने के लिए स्कूल का दौरा किया है. उन्होंने जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- एक साथ 3 स्टारकिड्स को लॉन्च करना इस फिल्ममेकर को पड़ा भारी, मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

'गुरु शिष्य की मर्यादा तार-तार'
वायरल फोटो शूट को कुछ लोग आपत्तिजनक बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह छात्र और गुरु के बीच का संबंध तार-तार कर रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. कुछ लोगों ने प्रोफेशनल कंडक्ट को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. कुछ का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों के आचरण को लेकर एक गाइडलाइन होती है, जिसकी धज्जियां उड़ा दी गई हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Karnataka student teacher hot photoshoot Social Media internet