पेड़ में बंधी थी भैंस तभी पहुंचा किंग कोबरा, कैमरामैन ने बनाया वीडियो तो भड़के लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 20, 2023, 12:12 PM IST

खूंटे में बंधी थी भैंस, तभी पहुंचा किंग कोबरा.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि कैमरामैन को किंग कोबरा को भगाना चाहिए था. वीडियो रिकॉर्ड करना गलत था.

डीएनए हिंदी: कभी सोचा है कि अगर खूंटे में भैंस बंधी हो तो और उसके पास किंग कोबरा आ जाए तो आप क्या करेंगे? मोबाइल निकालकर वीडियो बनाएंगे या किंग कोबरा को भगाने की कोशिश करेंगे. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो बनाकर एक कैमरामैन बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है.

दरअसल एक भैंस पेड़ से बंधी थी. तभी उसके पास चलकर एक किंग कोबरा आया. भैंस को तो कोई फर्क नहीं पड़ा. सांप फुंफकारता ही रह गया. अचानक उसकी नजर सांप पर पड़ी तो वह परेशान होने लगी. किंग कोबरा को देखकर पास खड़ा एक शख्स वीडियो बनाने लगता है. 

कैमरामैन की लापरवाही पर भड़के लोग
कैमरामैन जरा भी कोशिश नहीं करता है कि किंग कोबरा भाग जाए. भैंस पेड़ से बंधी थी तो भाग भी नहीं पा रही है. उसकी जान पर खतरा था तब भी उसे देखकर कैमरामैन ने भगाने की कोशिश नहीं की. सांप भी दौड़ाकर उसे काटने की कोशिश कर रहा था. कैमरामैन निष्क्रिय रहता है और उसे भगाता भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- ससुराल वाले करते थे तंग, पिता ने धूम-धड़ाके से निकाली डोली, वापस बुलाई बेटी

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tip Top Yatra (@tiptopyatra)

इसे भी पढ़ें- 'हमारे नाम पर मत लड़ो', इजरायल के खिलाफ अमेरिकी सड़कों पर क्यों उतरे यहूदी?

मुश्किल से बची भैंस की जान
भैंस बाल-बाल कटने से बचती है. कोबरा पीछे हट जाता है और कैमरामैन अपना कैमरा बंद कर लेता है. सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. लोग कैमरामैन को हृदयहीन बता रहे हैं. कुछ लोग उसे व्यूज पाने के लिए लालची बताते हैं. इंस्टाग्राम पर टिपटॉपयात्रा हैंडल से किसी ने वीडियो शेयर किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

king cobra Cobra Snake Social Media internet Platform viral video Buffalo king cobra Online outrage digital