किंग कोबरा को लगी प्यास, बोतल से गटकने लगा पानी, यकीन न हो तो देखें VIDEO

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2023, 08:24 PM IST

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है तस्वीर.

किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इंसानों से इसकी दोस्ती असंभव है. सोशल मीडिया पर एक वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट कोबरा को बोतल से पानी पिला रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: किंग कोबरा को कोई बोतल से पानी पिला सकता है, भला किसी की ऐसी हिम्मत होगी? तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के एक वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने ये हिम्मत की है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोबरा मजे से पानी पी रहा है. एक्टिविस्ट पानी गिराता जा रहा है.

किंग कोबरा आमतौर पर स्वभाव से बेहद आक्रामक होते हैं. अगर आप उनका भला भी करने जाएं तो भी ये आपको काट लेंगे. शख्स ने किंग कोबरा से बिना डरे, उसके एक रॉड के सहारे लटकाकर बोतल ने पानी पिलाया. कोबरा के पानी पीने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

किंग कोबरा बोतल से पानी गटक रहा है. कोबरा मुंह खोल रहा है और पानी पी रहा है. बिना डरे काफी देर तक एक्टिविस्ट कोबरा को पानी पिलाता गया और उसने मुंह नहीं फेरा. कुछ लोग पर्यावरण कर्मी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं यह बेहद जोखिम भरा काम है. ऐसा नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में अब कांवड़ियों ने बनाई रील्स, शिव शंभू गाने पर किया खूब डांस, लोग बोले 'सब पुड़िया का असर है'

देखें किंग कोबरा के पानी पीने का वीडियो- 

कितना खतरनाक होता है किंग कोबरा?

किंग कोबरा अपने शरीर के एक तिहाई हिस्से को ऊपर उठा लेता है. इसकी लंबाई करीब 13 से 18 फीट तक होती है. किंग कोबरा, जब किसी को काटता है, तब वह न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा बड़ी संख्या में छोड़ता है. इसके जहर का 10वां हिस्सा भी 20 लोगों को मार सकता है. यही वजह है कि लोग कह रहे हैं कि ऐसा जोखिम नहीं लेना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

king cobra tamil nadu drinking water bottle Social Media viral किंग कोबरा