King Cobra Video: बाथरूम में छिपा था खतरनाक किंग कोबरा, निकालने के लिए गया शख्स तो डसने के लिए फैलाया फन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 26, 2023, 12:26 PM IST

King Cobra Snake Viral Video

King Cobra Snake Viral Video: एक शख्स जब अपने बाथरूम पहुंचा तो उसे टॉयलेट पर किंग कोबरा छिपा दिखा जिसे देख उसके होश उड़ गए. खतरनाक सांप का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है.

डीएनए हिंदी: किंग कोबरा भारत और दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है जिसके काटने पर इंसान की जान बचना नामुमकिन सा हो जाता है. यही कारण है लोग किंग कोबरा से सबसे ज्यादा डरते हैं. सोचिए कि आप अपने बाथरूम के अंदर जाएं तो आपके सामन खतरनाक जहरीला किंग कोबरा आ जाए. यह सुनने में ही डरावना लगता है लेकिन एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है, उसे बाथरूम में एक किंग कोबरा दिखा लेकिन उसके बाद शख्स ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो कोबरा उसे ही डसने के लिए फन फैलाने लगाता है. घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है. 

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस स्नेक नवीन नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि शुरुआत में तो एक टॉयलेट सीट नजर आती है. उस सीट के किनारे दुबककर एक खतरनाक सांप बैठा हुआ है. यह शख्‍स काफी आसानी से इस सांप को पूंछ के सहारे पकड़ कर खींचता है और चंद ही सेकंड में एक जहरीला सांप बाहर आ जाता है.

यह भी पढ़ें- रातों-रात मालामाल हो गया ये दिहाड़ी मजदूर, जानें अरबपति बनने के बावजूद क्यों डरा हुआ है शख्स

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naveen snake (@snake_naveen)

शख्स ने निकालकर किया डिब्बे में बंद

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्‍नेक चार्मर उसे अपने औजार से उसे निकालकर एक डिब्‍बे में बंद कर देता है. इस क्‍ल‍िप को देखकर लोग हैरान हैं. शेयर किए जाने के वीडियो को अब तक 22 हजार लाइक्‍स और हजारों कमेंट्स मिले हैं. वीडियो को खूब देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Viral: फर्राटेदार बिहारी बोलता है ये कोरियन लड़का, वायरल हुआ वीडियो तो लोग रह गए दंग

बाथरूम में भी रहना होगा अलर्ट

इस वीडियो को लेकर लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. लोगों ने यह तक कहा है कि बाथरूम में भी अब अलर्ट रहना होगा. यह तो ऐसी जगह बैठा है कि किसी को नजर ही न आए. लोगों ने कहा है कि ये सांप किसी पर हमला भी बोल सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.