डीएनए हिंदी: 13 फुट लंबा किंग कोबरा एक ताड़ के तेल बागान में घुस गया था. किंग कोबरा को को देखकर लोग हैरान थे लेकिन तभी सांप पकड़ने वाले शख्स ने जो सूझबूझ दिखाई उसकी मिसाल दी जा रही है. खतरनाक सांप को पकड़ने और नियंत्रित करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. डीडी आंध्र प्रदेश ने भी ये तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं.
सांप पकड़ने के एक्सपर्ट वेंकटेश ने किया कोबरा को काबू में
सैदाराव नाम के किसान ने ईस्टर्न घाट वाइल्डलाइफ सोसाइटी को फोन कर इसके बारे में सूचना दी थी. उन्होंने सांप पकड़ने में निपुण वेंकटेश से बात की थी. फोन पर बात करते वक्त उन्होंने किंग कोबरा (King Cobra) के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद वेंकटेश ने आकर पूरी स्थिति संभाल ली और किंग कोबरा को सुरक्षित पकड़ने का काम किया है. उनके साहस और निपुणता की तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है.
ये भी पढ़ें: OMG! शख्स ने 135 बच्चों और 28 पत्नियों के सामने रचाई 37वीं बार शादी, 126 पोते-पोतियां भी हुए शामिल
हाथों से ही पकड़ा 13 फुट का सांप
अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए सांप पकड़ने वाले सपेरे ने जल्द ही कोबरा को पकड़ लिया था. फिर उन्होंने उसे एक बोरी में डाल दिया और वेंकटेश ने इसे वंतलामिडी वन क्षेत्र में छोड़ दिया था. न्यूज चैनल ने तेलुगू में ट्वीट किया,'रविवार को एक 13 फुट लंबा कोडेराचू (किंग कोबरा) क्षेत्र के घाट रोड के पास सैदाराव नाम के एक किसान के घर के अंदर घुस गया था. सर्पमित्र वेंकटेश ने असाधारण साहस और सूझबूझ दिखाते हुए सर्प को सुरक्षित बागान से निकालकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया है.'
वनों की कटाई की वजह से मैदानी इलाके में आने लगे हैं सांप
विशेषज्ञों का कहना है क पिछले कुछ सालों मेंऐसी कई घटनाएं हुई हैं. वन्य जीवों, किंग कोबरा और ऐसे दूसरे सांप वन क्षेत्र से निकलकर मैदानी क्षेत्र और खेतों में आने लगे हैं. इसकी मूल वजह है कि वनों की बड़े पैमाने पर कटाई हुई है और पारिस्थितिकी संतुलन गड़बड़ाया है.
ये भी पढ़ें: Dance Floor पर महिला के साथ डांस को लेकर भिड़े दो युवक, लोग बोले- शादी याद रहेगी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.