शहरों और गांवों के नाम के आगे क्यों लगाया जाता है 'पुर', क्या आप जानते हैं?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 26, 2022, 03:58 PM IST

Knowledge News: 'पुर' शब्द का अर्थ शहर या किला होता है. यही वजह है कि किसी खास नाम के पीछे 'पुर' लगाकर शहर का नाम रख दिया जाता है.

डीएनए हिंदी: आपने ध्यान दिया होगा कि भारत में अधिकतर शहरों या गांवों के नाम के आगे 'पुर' लगाया जाता है. जैसे रामपुर, जोधपुर, कानपुर, नागपुर, रायपुर, उदयपुर, गोरखपुर, फतेहपुर, हस्तिनापुर, जौनपुर, जयपुर, आदि. हो सकता है आप जहां रहते हो, उस जगह का नाम भी ऐसा ही हो. यानी उसके आगे भी 'पुर' लगा हो लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों किया जाता है और आखिर 'पुर' का मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल, हर जगह के नाम के पीछे उससे जुड़ी एक कहानी होती है. वहीं, 'पुर' शब्द का अर्थ शहर या किला होता है. यही वजह है कि किसी खास नाम के पीछे पुर लगाकर शहर का नाम रख दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- फ्लाइट के खाने की प्लेट में मिला सांप का कटा हुआ सिर, हैरान कर देगा Video  

जानकारी के लिए बता दें कि किसी स्थान आदि के लिए पुर का इस्तेमाल लंबे समय से होता आया है. महाभारत काल में इस शब्द का इस्तेमाल हस्तिनापुर के लिए किया गया था. इसके अलावा बात अगर जयपुर की करें तो इस शहर का नाम राजा जयसिंह के नाम पर पड़ा. राजा जयसिंह ने ही इस शहर को बसाया था जिसके बाद उनके नाम के जय के आगे पुर लगाकर शहर का नाम जयपुर रख दिया गया.

वहीं, जानकारों की मानें तो अरबी भाषा में भी इस शब्द का जिक्र है. यही वजह है कि अफगानिस्तान, ईरान में भी कई शहरों के नाम के पीछे पुर लगाया गया है.
 

यह भी पढ़ें- भारत के डॉक्टर ने फ्री में किया पाकिस्तानी बच्ची का ऑपरेशन, 90 डिग्री तिरछी गर्दन को किया सीधा 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.