डीएनए हिंदी: इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक, हर जगह इन दिनों तमिल फिल्म दसारा के गाने मेनारू वेटि कट्टी की धूम मची है. लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. इस गाने पर पहले अलग-अलग मेट्रो में कई लोग वीडियो बना चुके हैं लेकिन इस बार मेट्रो स्टाफ भी खुद को इस गाने पर डांस करने से नहीं रोक पाए.
केरल के कोच्चि में मेट्रो स्टाफ की यूनिफॉर्म में एक महिला जमकर इस गाने पर थिरकी. दरअसल एक महिला स्टाफ रुकी हुई मेट्रो के सामने मेनारू वेटी कट्टी पर डांस कर रही होती है, तभी एक लड़का ट्रेन से आता है. वह महिला के साथ जमकर थिरकने लगता है.
कोच्चि मेट्रो ने इस रील को शेयर किया है. मेट्रो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा गया है कि हम कभी ट्रेंड मिस नहीं करते हैं. लोग इस गाने पर जमकर थिरक रहे हैं. कुछ लोग दिल की इमोजी भी बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest के समर्थन पर DU में बवाल, पुलिस पर स्टूडेंट्स से बदसलूकी और घसीटकर गिरफ्तार करने का आरोप, देखें Photos
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
सोशल मीडिया पर मेट्रो स्टाफ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों ने कहा है कि वाह, क्या शानदार स्टेप है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा देसी डांस किसी ने नहीं देखा होगा. कुछ लोग कह रहे हैं कि ऐसा दूसरे यात्री करने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में आपका वीडियो मुश्किलें बढ़ा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.