Komodo Dragon vs Python Fight: जब ड्रैगन और अजगर के बीच हुई मरने मारने वाली लड़ाई तो कौन अंत में जीता, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 29, 2023, 01:59 PM IST

Komodo Dragon vs Python Fight

Dragon Python Fight Video: ड्रैगन और अजगर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है और दोनों जानलेवा तरीके से लड़ने लगा जिसका नतीजा चौंकाने वाला था.

डीएनए हिंदी: जंगल में जानवरों के बीच जंग तो कई बार होती है लेकिन कुछ लड़ाई चर्चा का विषय बन जाती हैं. दो खूंखार जानवर जब आपस में मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं तो देखने वाले अपने दांतो तले उंगलिया दबा लेते हैं. अजगर और ड्रैगन की लड़ाई भी कुछ ऐसी ही है, जिसे देख किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. इस लड़ाई का एक वीडियो भी सामने आया है जो कि इंटरनेट पर वायरल है. देखिए कि इस लड़ाई में अजगर का पलड़ा भारी पड़ता है या ड्रैगन का. 

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोमोडो ड्रैगन और अजगर के बीच घातक लड़ाई होती दिख रही है. दोनों खूंखार और जानलेवा जानवर एक दूसरे के खून के प्यासे दिख रहे हैं लेकिन इस लड़ाई का नतीजा काफी दिलचस्प होता है क्योंकि एक की पकड़ के आगे दूसरे को हमला करने का मौका ही नहीं मिल पाता है. 

रोड शो में नोट उड़ाने लगे कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार, वायरल हो गया वीडियो  

अजगर और ड्रैगन के बीच खतरनाक जंग

बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @big.cats.india नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक कोमोडो ड्रैगन और एक अजगर के बीच घातक लड़ाई होती दिख रही है. ड्रैगन इस दौरान अपने दांतों से अजगर को बुरी तरह काटता दिख रहा है और अजगर हमले के सही समय के इंतजार में रुका होता है.  

ये है दुनिया का सबसे बड़ा सांप, ताकत इतनी कि निगल जाए गाय, देखिए VIDEO  

किसने जीती ये मौत की लड़ाई

हालांकि अजगर को हमला करने का मौका ही नहीं मिलता है क्योंकि वीडियो में ड्रैगन ने अपनी मजबूत पकड़ से अजगर को हार मानने पर मजबूर कर दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक करीब साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग गजब के रिएक्शंस भी दे रहे हैं. वहीं लोगों ने अपने रिएक्शंस में भी यही बताया है कि अजगर पर ड्रैगन काफी भारी पड़ता दिख रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.