Viral: बाघिन ने छोड़ा तो कुत्ते ने ली बाघ के बच्चों को पालने की जिम्मेदारी, दिल जीत लेगा वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 18, 2022, 05:02 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया गया है कि बाघिन अपने तीन शावकों को छोड़कर चली गई जिसके बाद एक लैब्राडोर कुत्ता उनकी देखभाल कर रहा है.

डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया में आपने दिल छू लेने वाले हजारों वीडियो देखे होंगे लेकिन आज जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देख न केवल आप हैरान रह जाएंगे बल्कि आपका मन भी खुशी से झूम उठेगा. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो चीन (China) का बताया जा रहा है जिसमें में एक डॉग बाघिन के बच्चों (Tiger Cubs) को पालता नजर आ रहा है. वीडियो A Piece of Nature नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया जिसे महज दो दिनों में 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दावा किया गया है कि बाघिन अपने तीन शावकों को छोड़कर चली गई जिसके बाद एक लैब्राडोर कुत्ता उनकी देखभाल कर रहा है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. वायरल हो रही क्लिप में आप देख सकते हैं कि कैसे तीन बाघ शावक कुत्ते के आसपास खेल रहे है. 

ये भी पढ़ें- 'प्लीज मेरी शादी करा दो...' ढाई फुट के अजीम मंसूरी ने थाने में लगाई गुहार, PM मोदी को भी लिखी चिट्ठी

बताया जा रहा है कि टाइगर मॉम ने जन्म के तुरंत बाद अपने बच्चों को फीडिंग कराने से मना कर दिया था. बाघिन के अपने बच्चों को छोड़ देने के बाद उनकी परवरिश की समस्या पैदा हो गई थी वहीं अगर समय पर कोई उन्हें अडॉप्ट नहीं करता तो इनकी मौत भी हो सकती थी. ऐसे में लेब्राडॉर डॉग ने तीनों को अडॉप्ट कर लिया. बच्चे उसे अपनी असली मां समझ काफी परेशान भी करते हैं लेकिन डॉग यह सब सहते हुए शांती से उनकी मस्ती को बर्दाश्त करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लेब्राडोर डॉग बैठा हुआ है और उसके आस-पास बाघिन के बच्चे घूम रहे हैं. तीनों बच्चे इधर-उधर उछल-कूद कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

 


बता दें कि जानवरों का अपने बच्चों को छोड़ना का ये पहला मामला नहीं है. जानवर आमतौर पर दो या दो से अधिक शिशुओं को जन्म देते हैं और अधिक बच्चों की देखभाल नहीं कर पाने की वजह से अपने बच्चों को बचपन में छोड़ देते हैं. 

ये भी पढ़ें- Kinner death rituals: रात में ही क्यों निकाली जाती है किन्नरों की शव यात्रा? जूते-चप्पलों से क्यों पीटा जाता है शव?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Viral video Tiger Cub Labrador Dog Tiger Cub Viral Video Trending Video viral news