Madhya Pradesh Viral Video: दिल ने दिया फिर धोखा, 'आज की रात है जिंदगी' गाने पर नाच रहे अफसर की हार्ट अटैक से मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 20, 2023, 09:25 PM IST

Bhopal Shocking Video

Postal Officer Death Video: भोपाल में डाक विभाग के कल्चरल प्रोग्राम के दौरान अचानक अपने साथी की मौत से सभी कर्मचारी सहम गए हैं.

डीएनए हिंदी: Viral Video- कोरोना महामारी के बाद अचानक होने वाली मौत की कड़ी में एक और मामला जुड़ गया है. इस बार ऐसा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है, जहां डाक विभाग के कल्चरल प्रोग्राम में अपने साथियों के साथ डांस कर रहे असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित की अचानक नीचे गिरकर मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग देखकर हैरान हो रहे हैं. अपने साथी अफसर की अचानक मौत के बाद डाक विभाग के कर्मचारी सहम गए हैं.

Shahid Afridi Controversial Video: आफरीदी ने भारतीय तिरंगा पैर पर रखकर किया ये काम, लोग बोले 'हमारे झंडे का किया अपमान'

वीडियो में दिख रहा है कुछ ऐसा

इस घटना के सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में डांस, मस्ती और अचानक मौत का खौफनाक नजारा देखा जा सकता है. वीडियो में कई लोग डांस करते दिख रहे हैं. इस दौरान डीजे पर तेज आवाज में गाना बज रहा है और हर कोई खुशनुमा माहौल का लुत्फ देखता दिख रहा है. इसी दौरान अमिताभ बच्चन की पुरानी फिल्म 'शान' का चर्चित गाना बजता है, जिसके बोल हैं,'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां.' इसी गाने पर डांस करते-करते अचानक सुरेंद्र कुमार नीचे गिर गए. साथ के लोगों ने चेक किया तो उनकी मौत हो चुकी थी. जांच के दौरान मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट पाया गया. 

IPL 2023 से पहले इस स्टार बॉलर का कमाल, 7 ओवर, 7 मेडन और चटका दिए 7 विकेट

16 मार्च की रात का है वीडियो

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाक विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए यह कार्यक्रम भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया था. यह कार्यक्रम 13 मार्च को शुरू हुआ था और 17 मार्च तक चलना था. इसी दौरान 16 मार्च की रात को असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र दीक्षित की मौत हुई, जिसके बाद सारा जश्न बंद हो गया.

Shocking News: योगी के मंत्री देख रहे थे स्मार्ट इक्विपमेंट का डेमो, बटन दबाते ही हुआ ब्लास्ट, जानिए पूरा मामला

कोरोना महामारी को कारण बताया है एक्सपर्ट्स ने

देश में नाचते हुए, जिम करते हुए, दौड़ते हुए अचानक कार्डियक अरेस्ट होने के मामले तेजी से बढ़े हैं. मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इसके लिए कोरोना महामारी के कारण शरीर में उपजी जटिलताओं को कारण बताया है. कई एक्सपर्ट्स ने सरकार से इस पर विस्तृत शोध कराने की भी मांग की है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) भी इन मौतों के लिए कोरोना महामारी को जिम्मेदार मान चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.