डीएनए हिंदी: नशे की लत इंसान से कुछ भी करवा लेती है. ताजा मामला हैदराबाद के दौलताबाद का है. यहां एक युवक ने बीयर के लिए पुलिस बुला दी. इस शख्स ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस से कहा कि उसकी जान खतरे में है. युवक की मदद की गुहार सुनकर जब पुलिस मौके पर पहुंची को हैरान रह गई.
पुलिस ने जब युवक से बात की तो उसने उन्हें दो बीयर लाने का आदेश दिया. मदद मांगने वाला यह शख्स एक शादी पार्टी में था. उसने पुलिस से कहा कि अबतक उसका शराब का कोटा पूरा नहीं हुआ है. सभी शराब की दुकानें एक घंटे में बंद हो जाएंगी ऐसे में समय रहते शराब की दुकान तक पहुंचना किसी Emergency से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: मिल गया कुंभकरण! ऐसा सोया कि पुलिस की मदद से दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर जगाया, वीडियो Viral
शराबी शख्स ने कहा, पुलिस लोगों की मदद करती है. मेरे लिए बीयर का इंतजाम भी एक जरूरत थी. दौलताबाद के एसआई ने अब इस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही उसकी काउंसिलिंग भी की गई. एसआई ने कहा, डायल 100 एक आपातकालीन सेवा है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि इसका गलत इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें: Funny! मेहनती चोर ने पहले काटी घर के लॉन की घास, फिर उठा ले गया मशीन