'यहां खुली है दिल की दुकान, पैसे देकर रो लें दुखड़ा,' मिलती है तगड़ी सलाह

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Jan 18, 2024, 09:02 AM IST

लोगों की परेशानियां सुनते रुले ओलिवर हर्व.

कभी सोचा है कि दुनिया में कहीं दुखड़ा रोने की दुकान होगी. अगर नहीं तो जनाब ये खबर आपके लिए है.

डीएनए हिंदी: इस दुनिया में टेंशन की कोई कमी नहीं है. कुछ लोग पढ़ाई से परेशान हैं, कुछ लोग कमाई से परेशान हैं. किसी की घरवालों से नहीं बन रही है, किसी की बाहरवालों से. हर कोई, कहीं न कहीं परेशान है, ऐसे में हर इंसान अपने दुख को बांटना चाहता है. चाहता है कि वह कहीं जाकर किसी के सामने वस सबकुच कह दे, जिससे मन हल्का हो जाए.

सोचिए अगर इस काम के लिए दुकान हो, तो क्या पूछनना है. दुनिया में एक चायवाला ऐसा भी है, जो लोगों के दिल की बातें सुनता है, उनसे चाय पर चर्चा करता है और दुख सुनता है. ये दुकान उस जगह है, जहां की सरकार किसी की बात नहीं सुनती. जी हां, ये दुकान चीन में खुली है.

फ्रेंच ब्लॉगर सुनता है लोगों के दर्द
अब चीन के लोग तो दूसरों का दुखड़ा सुनने से रहे. ऐसे में फ्रेंच के एक ब्लॉगर रुले ओलिवर हर्व ने ये जिम्मेदारी उठाती है. वह लोगों को बुलाता है, उनसे उनका दुख-दर्द सुनता है, सलाह देता है और चाय पिलाकर विदा करता है.

इसे भी पढ़ें- कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, कई राज्यों में ठंड का कहर, फ्लाइट-ट्रेनें प्रभावित

कहां है दर्द सुनने की ये दुकान
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दुकान झेजियांग प्रांत की हांगजाउ सिटी में ये दुकान है. रुले चाइनीज सोशल मीडिया पर @tealovinglaolu नाम से अकाउंट चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें- Sri Ram Janmbhumi: राम मंदिर परिसर में पहुंच गए रामलला, क्या पहले ही हो जाएगी स्थापना?

लोगों के दिल का लेते हैं हाल, सुनते हैं दुख दर्द
रुले ओलिवर हर्व का एक स्ट्रीट स्टॉल है, जहां वे लोगों की दिक्कतें सुनते हैं. वे लोगों से बातचीत करते हैं, लोग उनसे बातें करते हैं. वह बातचीत के दौरान चाय भी पिलाते हैं. उनकी दुकान में दो कुर्सियां हैं. आमने-सामने बैठकर वे लोगों के दिल का हाल लेते हैं. उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. सोशल मीडिया पर इस अनोखे शख्स के कई वीडियोज वायरल हैं. उनका यह कॉन्सेप्ट भी बेहद अनोखा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.