VIRAL: शख्स ने बनाते-बनाते हवा में उछाल दिया इतना बड़ा पिज्जा, कारनामे से दंग रह गए लोग, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 27, 2023, 04:42 PM IST

Pizza Making Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स पिज्जा बनाते बनाते उसे हैलीकॉप्टर की उड़ान की तरह उछाल देता है.

डीएनए हिंदी: फास्ट फूड के दौर में एक ऐसी डिश है जो कि सभी को ज्यादा पसंद आती है ये कुछ और नहीं बल्कि पिज्जा है. पिज्जा के दुनिया में करोड़ों दीवाने हैं. अगर आप भी पिज्जा खाते हैं तो आपने कभी-न-कभी पिज्जा बनते देखा होगा. फूड ब्लॉगर्स से लेकर रेसेपी सिखाने वाले भी पिज्जा बनाने का प्रोसेस दिलचस्पी से बताते हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स पिज्जा बनाते बनाते कुछ ऐसा करता है कि उसका कारनामा वायरल हो गया है. 

दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सीसीटीवी ईडियट्स नाम के अकाउंट हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रोड साइड वेंडर पिज्जा डो को बनाता नजर आ रहा है. पिज्जा डो को गूंथा जाता है और फिर उसके ऊपर अन्य खाने से जुड़ी चीजें डालकर उसे पकाया जाता है. वो बेहद सॉफ्ट होता है इसलिए उसे हल्के हाथों से ही बनाया जाता है पर इस वीडियो में तो कुछ और ही देख रहा है.

20 लाख की कार गधे से खिंचवाकर ले गए शोरूम, सड़क पर जाने वाले भी ठहरकर देखने लगे, देखें Video

वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पहले तो अपने हाथ में गोल-गोल डो को घुमाता है. उसके बाद वो उसे तेजी से हवा में फेंकता है. पिज्जा का डो किसी हेलीकॉप्टर के टेकऑफ करने तरह उड़ने लगता है. इसके बाद पिज्जा का डो गोल घूमकर शख्स के पास आ जाता है. फिर वो दोबारा उसे उंगलियों पर नचाने लगता है.

पिंजरे में कैद पंक्षियों को खरीदकर कराया आजाद, नेकदिली की तारीफ कर रहे लोग, VIDEO वायरल

पिज्जा बनाते हुए शख्स का यह कारनाम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आसपास खड़े लोग ये करतब करते देख रहे हैं और उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं और वह वह भौचक्के रह गए हैं. बता दें कि ट्विटर पर 20 लाख से ज्यादा व्यूज पा चुका है और लोग ट्विटर पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.