Delhi: कॉफी के अंदर मिला चिकन का टुकड़ा, शख्स ने लगाई Zomato की क्लास

Written By के.टी. अल्फी | Updated: Jun 04, 2022, 10:02 AM IST

सुमित ने बताया कि उनके साथ हुई ये ऐसी पहली घटना नहीं है, इससे पहले नवरात्रों के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था.

डीएनए हिंदी: हर इंसान जो कॉफी का दीवाना है, उसे उसके स्वाद की अच्छे से परख होती है. एक-एक चुस्की का वो धीरे-धीरे आनंद उठता है लेकिन तब आप क्या करेंगे जब आपकी चाय या कॉफी में चीनी के अलावा एक और चीज मिल जाए जो मीठी न हो? 3 जून को ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली में रहने वाले सुमित नाम के एक शख्स के साथ. सुमित ने जोमैटो एप से कॉफी ऑर्डर की थी. हालांकि ये कॉफी वो नहीं उनकी पत्नी पीने वाली थी जो पूरी तरह से शाकाहारी हैं. वहीं, ऑर्डर करने के बाद कॉफी घर पहुंची भी लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.

सुमित की पत्नी ने जैसे ही कॉफी का घूंट भरा तो एक चिकन का टुकड़ा उनके होठों से आ लगा.  इसके बाद सुमित का गुस्सा फूट पड़ा, उनहोंने ट्विटर पर जोमैटो और रेस्तरां थर्डवेव इंडिया को टैग करते हुए कहा कि बहुत हो गया है, कॉफी के अंदर एक चिकन पीस. उन्होंने कहा कि आज के बाद वे कभी जोमैटो और थर्डवेव इंडिया की सर्विस नहीं लेगें.

ये भी पढ़ें- Viral: तूफान से डरे बिल्ली के बच्चे तो मुर्गी ने दिया 'मां का प्यार', खूबसूरत तस्वीर पर दिल हार बैठे यूजर्स

इतना ही नहीं, सुमित ने जोमैटो के साथ हुई अपनी बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. सुमित ने बताया कि इतनी बड़ी गलती के बावजूद जोमैटो मुझे फ्री प्रो मेंबरशिफ का ऑफर दे रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके साथ हुई ये ऐसी पहली घटना नहीं है, इससे पहले नवरात्रों के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था. सुमित ने बताया, 'नवरात्रों में हमने वेज बिरयानी ऑर्डर की थी लेकिन मिली हमें चिकन बिरयानी.' 

ये भी पढ़ें- Video: हाथी करने लगा बाबा रामदेव की तरह शीर्षासन, लोग बोले- क्या जंगल में खोलेगा ट्रेनिंग सेंटर

इधर, मामले को लेकर जोमैटो ने भी अपनी ओर से सफाई दी है. इसके अलावा सुमित ने जिस कैफे से कॉफी मंगवाई थी, उसने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमें इस गलती पर बहुत दुख है. रिक्वेस्ट है कि आप अपना कॉन्टेक्ट नंबर दें. हमारी टीम आपसे जल्द से जल्द ही संपर्क करेगी.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.